30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: आधी रात ढाबों पर की गुंडागर्दी! युवकों ने मैनेजर व संचालक को जमकर पीटा, फिर थाने में भी मचाया उत्पात

Raipur News: रायपुर के दो ढाबों में आधी रात जमकर गुंडागर्दी की गई। एक में खाना देरी से मिलने से नाराज युवकों ने मैनेजर की पिटाई कर दी। दूसरे मामले में ढाबा संचालक जमकर पिटाई की गई।

2 min read
Google source verification
Raipur News: आधी रात ढाबों पर की गुंडागर्दी! युवकों ने मैनेजर व संचालक को जमकर पीटा, फिर थाने में भी मचाया उत्पात

Raipur News: रायपुर के दो ढाबों में आधी रात जमकर गुंडागर्दी की गई। एक में खाना देरी से मिलने से नाराज युवकों ने मैनेजर की पिटाई कर दी। दूसरे मामले में ढाबा संचालक जमकर पिटाई की गई। इसके बाद मामले की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित को रोकने के लिए थाने में भी जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पहला मामला मंदिरहसौद इलाके का है। सेरीखेड़ी स्थित अन्ना पंजाबी ढाबा में रात लगभग 12 .15 बजे कार सीजी 04 पीजी 2625 में सवार युवक ढाबे पहुंचे। खाना ऑर्डर किया। खाना देने में देरी होने से नाराज होकर मैनेजर गणेश साहू की जमकर पिटाई की। इसके बाद भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

दूसरा मामला आमानाका इलाके का है। टाटीबंध क्षेत्र में स्थित साईं ढाबा में देर रात ढाबा बंद करके संचालक अनुज शाह व अन्य खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक पहुंचे और पानी की बोतल और सिगरेट लिया। इसके पैसे मांगने पर वे नाराज हो गए और खुद को बजरंग दल के कार्यकर्ता बताते हुए पैसा देने से इनकार कर दिए। इसके बाद अनुज को बाहर निकालकर उससे जमकर मारपीट की। इसकी शिकायत पीड़ित ने आमानाका थाने में की। पुलिस ने आरोपी हर्षदीप राजपूत , आकाश जांगडे , राधे यदु और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़े: Crime News: दलित युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, पीने के लिए मांगता रहा पानी, फिर…. 7 के खिलाफ जुर्म दर्ज

अपराध दर्ज

आरोपियों आमानाका थाने में भी जमकर उत्पात मचाया। पीड़ित आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचा, तो आरोपी भी वहां पहुंच गए। पुलिस वालों पर एफआईआर नहीं करने का दबाव बनाने लगे। पुलिस वालों से गाली-गलौज भी करने लगे। इस मामले में आमानाका थाने के एएसआई रमेश चंद्र यादव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एक और अपराध दर्ज किया गया है।

Story Loader