मां के बैंक अकाउंट से गायब थे पैसे, देने लगी थाने जाने की धमकी तभी बेटे ने उठा लिया ये आत्मघाती कदम
क्या है मामलाग्राम रवेली में 22 सितंबर को शत्रुघन यादव की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के दौरान उनके भतीजे संतोष यादव (35) ने शराब पीया था। रात में गांव के दीपक साहू के ब्यारा में खाना बनाया जा रहा था। ब्यारा के एक हिस्से में रात करीब 8.30 बजे संतोष मृत मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी। मामला खुदकुशी का बताया गया। सेजबहार पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीएम रिपोर्ट पुलिस को सोमवार को मिली। रिपोर्ट में फांसी से मौत होने के बजाय चोट लगने से मौत होना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर के गले, चेहरे और कंघे में चोट पहुंचाया गया है। इसी से उसकी मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि युवक की मौत के समय सभी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की जानकारी दी थी। और घटनस्थल पर मृतक का भाई चिंताराम यादव और दीपक साहू मौजूद थे।
अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों को दे रही नई जिंदगी, महिला के कार्य जानकर करेंगे सलाम
वर्जनपीएम रिपोर्ट के आधार पर मर्डर का मामला कायम किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
योगेंद्र पांडेय, टीआई मुजगहन, रायपुर