scriptRaipur News: अवैध प्लॉटिंग पर फिर चलेगा बुलडोजर, 107 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक | Raipur News: Bulldozer will run again on illegal plotting, purchase and sale of 107 acres of land banned | Patrika News
रायपुर

Raipur News: अवैध प्लॉटिंग पर फिर चलेगा बुलडोजर, 107 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक

Raipur News: अवैध कॉलोनी के निर्माण को तोड़कर एफआईआर भी कराई जाएगी। अवैध प्लॉटिंग पर राजस्व एवं निगम के प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी नजर रखेंगें।

रायपुरMay 15, 2024 / 03:57 pm

Shrishti Singh

Raipur News

Raipur News: अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर सख्ती की जाएगी। विधानसभा चुनाव के बाद से जिले में तेजी से अवैध प्लॉटिंग बढ़ी है। अब फिर से सभी पटवारियों से उनके हल्के के भीतर चल रही अवैध प्लॉटिंग की जानकारी मांगी गई है। कलेक्टर ने मंगलवार को बैठक लेकर सभी राजस्व अधिकारियों और नगरीय निकायों के अधिकारियों को अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

CG Crime News: वेंटिलेशन का कांच तोड़कर 3 लाख कैश और 2 लाख के सोने के सिक्के पार, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत के बाद पिछले साल 107 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। 32 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। 1100 से ज्यादा खसरा नंबरों को ऑनलाइन ब्लॉक किया गया, ताकि किसी भी परिस्थिति में विवादित जमीन की खरीदी-बिक्री न हो सके। इसके बाद सभी राजस्व अधिकारी चुनाव में व्यस्त हो गए, तो फिर से बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग शुरू हो गई। बैठक में अवैध प्लॉटिंग रोकने के अलावा राजस्व के लंबित प्रकरणों को समय पर निपटारा करने को कहा है।

यह होगी कार्रवाई की प्रक्रिया

अवैध प्लॉटिंग करने वाले व्यक्ति या संस्था को प्रकरण दर्ज कर नोटिस दिया जाएगा। साथ ही मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा एवं फोटोग्राफ लेकर पटवारी प्रतिवेदन भी लिया जाएगा। अवैध कॉलोनी के निर्माण को तोड़कर एफआईआर भी कराई जाएगी। अवैध प्लॉटिंग पर राजस्व एवं निगम के प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी नजर रखेंगें। जहां भी अतिक्रमण या अवैध प्लॉटिंग हो रही है उसे तत्काल रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें

Fraud Case: मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लूट लिए लाखों रुपए, पुलिस ने सीज किया अकॉउंट

इन्हें दी जिमेदारी

नगर पालिका अधिनियम एवं पंचायती राज अधिनियम के तहत नगर निगम क्षेत्र में संबंधित सभी नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका व नगर पंचायत में संबंधित मुय नगर पालिका अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्रों अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अवैध कॉलोनी विकास निर्माण (अवैध प्लॉटिंग) भूखंडों को टुकड़ों में काटकर बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / Raipur News: अवैध प्लॉटिंग पर फिर चलेगा बुलडोजर, 107 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो