प्रदेश के 14 जिलों में 200 तथा 4 में 100 से ज्यादा केस सामने आए हैं। रायपुर में भी अब तक के सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है। रायपुर में 2821 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 13107 पहुंच गई है। 26 मौत भी हुई है, जिससे आंकड़ा 1001 पहुंच गया है। रायपुर जिले में पहली मौत 29 मई 2020 को हुई थी। राजधानी के खम्हारडीह थाने के प्रभारी समेत 4, कोतवाली थाने की एक महिला आरक्षक, कबीर नगर थाने की प्रभारी व 4 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: इस शहर में बढ़ा कोरोना का खतरा: अब सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, ये टोटल रहेंगे बंद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 386269 पहुंच गया है, जिसमें से 329408 ठीक होकर घर लौट चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या 52445 पहुंच गई है। प्रदेश में 24 घंटे में 47973 सैंपल टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में सैंपल टेस्ट की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शहरी के साथ अब ग्रामीण एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।
इन जिलों में 200 से ज्यादा केस
रायपुर-2821, दुर्ग-1838, राजनांदगांव-940, बालोद-289, बेमेतरा-276, कबीरधाम-267, धमतरी-274, बलौदाबाजार-242, महासमुंद-468, बिलासपुर-545, कोरबा-294, सरगुजा-210, जशपुर-209, कांकेर-210
यहां 100 से ज्यादा केस
रायगढ़-189, जांजगीर-चांपा-155, मुंगेली-113, सूरजपुर-132
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों से फिर बढ़ी मुश्किलें, शादी के लिए होटल-गार्डन की कई बुकिंग रद्द
क्या है कम्युनिटी स्प्रेड
जब संक्रमण दर 20 फीसदी से अधिक पहुंचती है तो इसे कम्युनिटी स्प्रेड माना जाता है। मंगलवार को 47973 सैंपल की जांच में 9931 मरीज मिले हैं अर्थात संक्रमण दर 20.7 पहुंच गई है। 100 की सैंपल जांच में अब करीब 21 मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष पांडे ने कहा, कोरोना के बढ़ते मरीज समुदाय में विस्तार की दिशा में हैं। टेस्टिंग क्षमता बढ़ाए जाने से ज्यादा मरीजों की पहचान हो रही है।
प्रदेश में अब तक
संक्रमित-386269
एक्टिव-52445
डिस्चार्ज- 329408
मौत-4416