-सन 1990 के विधान सभा चुनाव में सदस्य निर्वाचित एवं 5.3.1990 से 15.12.1992 तक मुख्यमंत्री रहे.
-1993 में पुन: विधान सभा सदस्य निर्वाचित
-1980 में सीहोर से विधान सभा सदस्य निर्वाचित होकर भा.ज.पा. के नेता एवं सदन में विरोधी दल के नेता.
-1985 में पुन: विधान सभा सदस्य चुने गए तथा लोक लेखा समिति के सभापति एवं सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य रहे.
-1986 से भा.ज.पा. के प्रदेशाध्यक्ष.
– 1941 से इन्दौर राज्य प्रजा मण्डल एवं 1942 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बद्ध.
-1947 से 1951 तक संघ प्रचारक एवं 1948 से संघ आंदोलन में सात माह जेल यात्रा.
-1951 से जनसंघ के सक्रिय कार्यकर्ता.
-1957 से 1967 तक विधान सभा सदस्य एवं विरोधी दल के मुख्य सचेतक.
-1967 से 1974 तक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष.
-1975 में म.प्र. जनसंघ के महामंत्री.
-27 जून, 1975 से 28 जनवरी, 1977 तक आपातकाल में मीसा में निरूद्ध.
-1997 में छिंदवाड़ा से लोकसभा उपचुनाव में विजयी.
-वाजपेयी सरकार में दो साल मंत्री