बिलासपुर, राजनांदगांव और जगदलपुर में भी पहले से ही कांग्रेस का कब्जा
कांग्रेस इससे पूर्व तीन नगर निगमों बिलासपुर, राजनांदगांव एवं जगदलपुर में महापौर के पद पर जीत दर्ज कर चुकी है। बिलासपुर में कांग्रेस के राम चरण यादव, राजनांदगांव में हेमा देशमुख एवं जगदलपुर में सफीरा साहू महापौर चुनी गई है।
पिछले चुनाव में कांग्रेस के 6, भाजपा के 3 और एक निर्दलीय महापौर हुए थे निर्वाचित
नगर निगमों में पांच वर्ष पहले हुए महापौर के लिए सीधे मंतदाताओं से हुए चुनाव में कांग्रेस को छह, भाजपा को तीन तथा एक नगर निगम में निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी। 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने महापौर के सीधे चुनाव की व्यवस्था को समाप्त कर इस बार केवल पार्षदों की ही सीधा चुनाव करवाया, और फिर पार्षदों ने महापौर को चुनने के लिए वोटिंग की।