scriptकीचड़ से सने युवक को नशेड़ी कहकर कमेंट किया, फिर पीट-पीटकर हो गए फरार, कुछ देर बाद युवक की हो गई मौत | Raipur Crime News: Young man beaten to death | Patrika News
रायपुर

कीचड़ से सने युवक को नशेड़ी कहकर कमेंट किया, फिर पीट-पीटकर हो गए फरार, कुछ देर बाद युवक की हो गई मौत

Raipur Crime News: आजाद चौक इलाके में मामूली झगड़े के बाद एक युवक की कुछ युवकों में पिटाई कर दी।

रायपुरOct 16, 2023 / 10:44 am

Khyati Parihar

Raipur Crime News: Young man beaten to death

एक युवक की कुछ युवकों ने की पिटाई

रायपुर। CG Crime News: आजाद चौक इलाके में मामूली झगड़े के बाद एक युवक की कुछ युवकों में पिटाई कर दी। इससे घायल युवक की कुछ देर बाद अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तीन संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है। घटना स्थल से गुजरने वाले कई प्रत्यक्षदिर्शयों ने मारपीट होते हुए भी देखा है। पुलिस ने केवल मर्ग कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक दीपक निषाद डंगनिया बाजार में मछली बेचता है। शनिवार की रात करीब 10 बजे वह अपने रिश्तेदार शंकर के साथ रामसागरपारा गया था। वहां से करीब 11 बजे दोनों लौट रहे थे। इस दौरान अनुपम नगर गार्डन के पास दीपक नाली में गिर गया। नाली में गिरने से उसके कपड़े कीचड़ से सन गए। नाली से निकलने के बाद वह शरीर में लगे कीचड़ को साफ करके। अपनी बाइक को खड़ी किया। फिर उसे स्टार्ट करने लगे। कई किक मारने के बाद भी उसकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी। इसी दौरान पीछे से कुछ लड़के आए और दीपक को नशेड़ी कहकर कमेंट करने लगे। इसका दीपक ने विरोध किया। इससे युवक नाराज हो गए। इसके बाद युवकों ने दीपक की पिटाई कर दी।
यह भी पढ़े:

पिटाई करने से दीपक फिर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद लड़के वहां से भाग निकले। मारपीट से दीपक को अंदरूनी चोटें आई। चूंकि उसके शरीर में दिखने वाली चोट नहीं थी, हाथ-मुक्कों से मारपीट हुई थी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे डंगनिया बाजार के पास एक निजी अस्पताल ले गए। वहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस का तर्क

पुलिस का दावा है कि डॉक्टरों ने सांस नली में कुछ फंस जाने से मौत होना बताया था। मृतक ने शराब भी पी रखा था। शरीर में मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मर्डर है या सामान्य घटना? इसका पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े:

विचारणीय सवाल

-अगर किसी की सांस नली में कोई चीज फंस जाए, तो क्या वह खड़ रहा सकता है? बाइक की किक मार सकता है? किसी से गाली-गलौज कर सकता है? और मारपीट का जवाब मारपीट से दे सकता है?
-घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवकों की मारपीट के बाद दीपक कुछ देर वहीं गिरे पड़ा रहा। मारपीट करने से दीपक के शरीर के बाहरी हिस्से में दिखने वाली चोट नहीं है, तो क्या अंदरूनी चोट नहीं आ सकती?
हत्या नहीं मर्ग कायम किया

पुलिस मामले को हत्या नहीं मान रही है। नाली में गिरने से गंदा पानी पेट में भरने या कुछ चीज सांस नली में फंसने से मौत मान रही है, लेकिन अगर नाली में गिरने से सांस नली में कुछ फंस जाता, तो दीपक नाली से निकलकर अपनी बाइक कैसे स्टार्ट करता। वह अपनी बाइक स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। जिन युवकों ने उससे मारपीट की, उनको भी उसने जवाब दिया है। गाली-गलौज की। सांस नली में पानी या कोई चीज फंसने से दीपक को इतना समय कैसे मिल जाएगा?
डॉक्टरों ने सांस नली में कुछ फंसने से मौत होने की आशंका जताई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। संदेही लड़कों से भी पूछताछ की जा रही है। – मयंक गुर्जर, प्रशिक्षु आईपीएस व सीएसपी आजाद चौक
यह भी पढ़े:

Hindi News / Raipur / कीचड़ से सने युवक को नशेड़ी कहकर कमेंट किया, फिर पीट-पीटकर हो गए फरार, कुछ देर बाद युवक की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो