रोज मुर्गी चोरी करने आता था ये 9 फीट का अजगर, रात को सांप का ये रूप देख उड़ गया परिवार वालों का होश
क्या है पूरा मामलापुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।पुलिस के मुताबिक प्रियदर्शिनी नगर निवासी दीपेश शुक्ला से नितिन केशवानी ने एक लाख रुपए कर्ज लिया था। अमानत के तौर पर नितिन ने चेक दिया था। तय समय के बाद भी नितिन ने पैसा नहीं दिया, तो दीपेश ने चेक बैंक में लगाया।चेक बाउंस हो गया इसके बाद दीपेश ने उस पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया। वह आनाकानी करने लगा इसके बाद शुक्रवार को दोपहर करीब 12 उसने दीपेश को पैसा वापस करने का झांसा देकर भगत सिंह चौक (Sahid bagat singh chouk raipur) पर बुलाया। दीपेश भगत सिंह चौक पहुंचा तो नितिन उसे अपने घर ले गया। घर पहुंचते ही दीपेश और उसके ड्राइवर ने उससे मारपीट शुरू कर दिया। जमकर पिटाई करने से वह बेहोशी की हालात में पहुंच गया। इसके बाद नितिन और उसके ड्राइवर ने उसे अपनी कार में बैठाया और वीआईपी रोड (VIP road raipur) स्थित फार्म हाउस में ले गए।
पानी का अधिक सेवन ले सकता है आपकी जान, खबर पढ़े सिर्फ 10 पॉइंट्स में
फार्म हाउस में ले जाने के बाद दीपेश की फिर से (Raipur crime) पिटाई की गई। आरोपियों ने उससे अमानत के तौर पर दिए गए चेक को वापस लाने के लिए कहा। दीपेश ने बताया कि चेक बैंक में है। इसके बाद आरोपियों ने एक लाख रुपए का गारंटी पेपर(हुंडी) लाने के लिए कहा। दीपेश ने अपने दोस्त को फोन करके हुंडी मंगवाया। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटते ही दीपेश ने थाने में शिकायत की। पुलिस (CG police) ने नितिन और उसके ड्राइवर के खिलाफ अपहरण और मारपीट करने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।