scriptआदिवासी CM की आवाज उठाने पर पूर्व सांसद सोहन पोटाई BJP से निलंबित | Raipur: BJP Suspended EX MP Sohan Potai | Patrika News
रायपुर

आदिवासी CM की आवाज उठाने पर पूर्व सांसद सोहन पोटाई BJP से निलंबित

भाजपा और उसकी रमन सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर नई पार्टी बनाने के संकेत देने वाले पूर्व सांसद एवं आदिवासी नेता सोहन पोटाई को भाजपा ने निलंबित कर दिया है।

रायपुरJun 13, 2016 / 10:39 pm

अभिषेक जैन

BJP Suspended EX MP Sohan Potai

BJP Suspended EX MP Sohan Potai

रायपुर. भाजपा और उसकी रमन सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर नई पार्टी बनाने के संकेत देने वाले पूर्व सांसद एवं आदिवासी नेता सोहन पोटाई को भाजपा ने निलंबित कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों पर नोटिस दिया था, जिसमें उनसे 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया था। पोटाई ने इस नोटिस को अनदेखा कर दिया।
BJP Suspended EX MP Sohan Potai

चार बार के सांसद रहे पोटाई ने पिछले दिनों भाजपा से बागवत करते हुए पार्टी और सरकार को जमकर कोसा था। उन्होंने छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की बात दोहराई थी। पोटाई के इस तेवर को पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। समय-सीमा बीतने के बाद भी नोटिस का कोई जवाब नहीं देने और उनके आदिवासी समाज को एकजुट करने में जुटने के कारण पार्टी कार्रवाई को मजबूर हुई है।

पोटाई के तीखे तेवर से भाजपा के पदाधिकारियों में बैचेनी मिल गई थी। अभी तक आदिवासी मुख्यमंत्री की बात इस तरह से खुलकर सामने नहीं आई है। पार्टी को लगने लगा है कि इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। यही वजह है कि इस मासले पर पार्टी सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली, ताकि इस बात को ज्यादा बल न मिल सके। 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में आदिवासी क्षेत्र से ही पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा था। प्रदेश में 29 आदिवासी सीट हैं। इसमें भाजपा के प्रत्याशी केवल 11सीटों पर ही चुनाव जीत सके थे। जबकि कांग्रेस को 18 सीटों में जीत मिली थी।

Hindi News / Raipur / आदिवासी CM की आवाज उठाने पर पूर्व सांसद सोहन पोटाई BJP से निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो