scriptयात्रियों के लिए अच्छी खबर.. नवरात्रि पर 10 रद्द ट्रेनें चलाएगा रेलवे | Railways will run 10 canceled trains on Navratri | Patrika News
रायपुर

यात्रियों के लिए अच्छी खबर.. नवरात्रि पर 10 रद्द ट्रेनें चलाएगा रेलवे

Train Update : रेलवे प्रशासन ने अक्टूबर और नवंबर की कई तारीखों पर जिन ट्रेनों को कैंसिल किया था, उनमें से कई ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है।

रायपुरOct 12, 2023 / 10:20 am

Kanakdurga jha

रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर..

रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर..

रायपुर। Train Update : रेलवे प्रशासन ने अक्टूबर और नवंबर की कई तारीखों पर जिन ट्रेनों को कैंसिल किया था, उनमें से कई ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है। ऐसी ट्रेनों में मुख्य हावड़ा-मुंबई रूट की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। खासतौर जोधपुर रेलवे और झारसुगुड़ा में ब्लॉक की वजह से रद्द की गई और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों को रि-स्टोर कर दिया है। 30 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एवं 31 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को जयपुर व अजमेर के मध्य रद्द की गई थी। अब ये गाड़ियां दुर्ग-अजमेर-दुर्ग के मध्य अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

यह भी पढ़ें : शिक्षक ने छात्र को कदर पीटा की बच्चे के कान से खून निकला, परिजन आक्रोशित

ये चारों रद्द ट्रेनें चलेंगी
– 02 नवंबर को विशाखापट्टनम से चलने वाली 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
– 01 नवंबर को पुरी से चलने वाली 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
– 30 एवं 31 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
– 2 नवंबर को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस।
यह भी पढ़ें : CG Politics : पिता की शहादत का मोल तक नहीं जाना पार्टी ने…


झारसुगुड़ा ब्लॉक से कैंसिल ये 6 ट्रेनें भी चलेंगी
– 17 व 18 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
– 19 व 20 अक्टूबर को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
– 16 व 17 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
– 17 व 18 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
– 12 अक्टूबर से रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल और दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू ट्रेन नवरात्रि पर्व के दौरान दोनों तरफ से चलेंगी।

Hindi News / Raipur / यात्रियों के लिए अच्छी खबर.. नवरात्रि पर 10 रद्द ट्रेनें चलाएगा रेलवे

ट्रेंडिंग वीडियो