यह भी पढ़ें:
CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से तीन दिन तक पैसेंजर ट्रेनें रहेंगीं रद्द, जानें वजह.. नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच
रेलवे फाटक पर गर्डर डी लॉन्चिंग किया जा रहा है। इसके लिए 3 घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक 17 जनवरी को रात 10.10 से 18 जनवरी को 1.55 बजे तक फिर 21 जनवरी को रात 11.20 बजे से लेकर 22 जनवरी को भोर 3.05 बजे तक काम चलेगा। इस दौरान 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को, 68743 गोंदिया- इतवारी पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को दोनों तरफ से रद्द रहेगी।
इसी तरह 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को और 68713 गोंदिया- इतवारी पैसेंजर भी दोनों तरफ से रद्द रहेगी। शिवनाथ, टाटानगर-इतवारी, गेवरारोड एक्सप्रेस को डेढ़ से दो घंटे तक रोक कर चलाया जाएगा।
बैकुंठ और सिलयारी स्टेशन के बीच ब्लॉक
रायपुर-बिलासपुर मुय रेल लाइन पर बैकुंठ और सिलयारी स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इस ब्रिज में गर्डर लांच करने के लिए ब्लॉक से 7 पैसेंजर ट्रेनों के कैँसिलेशन का दौरान 19 जनवरी तक चलेगा। रायपुर-बिलासपुर लोकल के साथ ही लंबी दूरी की रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर, रायपुर-कोरबा लोकल रद्द होने से ज्यादा परेशान है। स्टेशन के दोनों तरफ के ब्लॉक का असर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर सुबह से शाम तक दिखाई देता है।