scriptRailway News : अगले दो दिनों तक घंटों देरी से चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला | Railway Block :Trains will run late next two days | Patrika News
रायपुर

Railway News : अगले दो दिनों तक घंटों देरी से चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Raipur Train Alert : अगले दो दिनों तक लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटा देरी से अपने डिपार्चर स्टेशनों से रवाना की जाएंगी।

रायपुरJun 11, 2023 / 04:01 pm

चंदू निर्मलकर

Railway News : अगले दो दिनों तक घंटों देरी से चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Railway News : अगले दो दिनों तक घंटों देरी से चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Raipur Train Alert : अगले दो दिनों तक लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटा देरी से अपने डिपार्चर स्टेशनों से रवाना की जाएंगी। क्योंकि इस बार रेलवे ट्रेनें कैंसिल किए बगैर तीन रेल मंडलों खड़गपुर, चक्रधरपुर और संबलपुर रेलवे स्टेशनों के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 10 और 11 जून को ब्लॉक ले रहा है। इसी बीच ट्रेनों को उन सेक्शनों से निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने किया शिक्षादूत का किडनैप, इधर जवानों ने बरामद किया IED बम

इसका असर दूसरे दिन रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों में आने वाली ट्रेनें के समय पर पड़ेगा। इन दिनों रेल मंडल में ब्रिज और रेल पटरी का काम चलने के कारण आधा दर्जन ट्रेनें दुरंतों, (raipur news today) आजादहिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस और अमृतसर-विशाखापट्टनम जैसी ट्रेनें 5 से 6 घंटे तक देरी से चलेंगी। वैसे इस ब्लाक के पहले से ही हर दिनों लेटलतीफी की वजह से हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। समय पर ट्रेनें पिछले चार-पांच महीनों से नहीं चल रही हैं। (cg railway update) रेल अफसरों के अनुसार किसी न किसी रेलवे सेक्शनों में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है।

Hindi News / Raipur / Railway News : अगले दो दिनों तक घंटों देरी से चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो