रायपुर

Railway Alert : यात्रीगण ध्यान दें , इस रुट की 8 ट्रेनों का बदला समय , देखें लिस्ट

Raipur Breaking News : रेल यात्रियों की सुविधाओं का दावा करते हुए कहा गया है कि कुछ ट्रेनें 5 मिनट तो कुछ 3 मिनट रुककर रवाना होंगी।

रायपुरMay 23, 2023 / 01:18 pm

चंदू निर्मलकर

Railway Alert : यात्रीगण ध्यान दें , इस रुट की 8 ट्रेनों का बदला समय , देखें लिस्ट

Railway Alert : यात्रीगण ध्यान दें , इस रुट की 8 ट्रेनों का बदला समय , देखें लिस्ट

Raipur Breaking News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर आने-जाने वाली 8 ट्रेनों की समय सारिणी में बड़नेरा स्टेशन में थोड़ा बदलाव किया गया है। इससे ट्रेनें 5 से 10 मिनट फास्ट होंगी। रेल यात्रियों की सुविधाओं का दावा करते हुए कहा गया है कि कुछ ट्रेनें 5 मिनट तो कुछ 3 मिनट रुककर रवाना होंगी। ( Raipur Railway Alert ) बड़नेरा स्टेशन में परिवर्तित समय सारिणी 26 मई से लागू होने जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने प्लांट किया था 5 किलो का IED बम , BDS के जवानों ने किया डिफ्यूज

 

इन ट्रेनों का बदला समय

ट्रेन नंबर 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस अब बड़नेरा स्टेशन 6.05 बजे आएगी तथा 6.10 बजे रवाना होगी। अभी 6.15 बजे आती थी और 6.20 बजे रवाना हो जाती थी। इसी तरह 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 12905 (Raipur News Update) पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस,12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.47 बजे आएगी तथा 06.50 बजे रवाना होगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें

CG में गोठान पर सियासत, CM बघेल बोले- बड़ी गाड़ी व विदेशी कुत्ते रखने वाले गाय.गरवा क्या समझेंगे?

Hindi News / Raipur / Railway Alert : यात्रीगण ध्यान दें , इस रुट की 8 ट्रेनों का बदला समय , देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.