scriptमेडिकल कॉलेज में रैगिंग, स्टूडेंट्स के सिर मुंडवाए, जूनियर लड़कियों से की ये डिमांड, मची खलबली | Ragging in medical college, Student heads were shaved, demand was made from junior girls | Patrika News
रायपुर

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, स्टूडेंट्स के सिर मुंडवाए, जूनियर लड़कियों से की ये डिमांड, मची खलबली

Ragging in medical college: पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग का मामला सामने आया है। वहीं यह मामला टी रैगिंग कमेटी दिल्ली तक पहुंच गई है। कमेटी ने कार्रवाई को लेकर सवाल किया है..

रायपुरNov 11, 2024 / 12:50 pm

चंदू निर्मलकर

Medical college
Medical College Ragging case: राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। हालांकि फर्स्ट ईयर के किसी छात्र ने कालेज प्रबंधन से शिकायत नहीं की है। दरअसल सेकंड ईयर के एक छात्र ने छात्रों के वॉट्सऐप ग्रुप में ड्रेस कोड व छोटे बाल रखने संबंधी मैसेज किया था। यह मैसेज किसी पैरंट्स ने सोशल मीडिया में डाल दिया। मैसेज वायरल होकर एंटी रैगिंग कमेटी दिल्ली तक पहुंचा। इसके बाद कमेटी ने कॉलेज प्रबंधन को इस मामले में एक्शन लेने को कहा।

Ragging in medical college: छात्रों का सिर मुंडवाए

जानकारी के अनुसार फर्स्ट ईयर के छात्रों का सिर मुंडवाए गए। साथ ही विशेष प्रकार का तेल लगाकर कॉलेज आने को कहा। वहीं जूनियर लड़कियों से फोटो की डिमांड की। वॉट्सऐप ग्रुप में हुए चैट वायरल होने से खलबली मच गई। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने सेकंड ईयर के एक छात्र को 10 दिन के लिए क्लास से बाहर करने की सजा दी है।
यह भी पढ़ें

MBBS छात्रों के लिए बड़ी खबर! इंटर्नशिप के लिए अब नहीं बदल पाएंगे मेडिकल कॉलेज, लागू हुआ ये नया नियम

Ragging in medical college: शुक्रवार को फिर एंटी रैगिंग कमेटी ने डीन को मेल कर इस मामले में खास कार्यवाही नहीं करने पर सवाल भी उठाए हैं। इस मामले में सोमवार को मेडिकल कॉलेज में फिर बैठक होने की संभावना है। मामला दिवाली के पहले का बताया जा रहा है।

पत्रिका पड़ताल में सामने आई ये बात

पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि फर्स्ट ईयर के छात्रों को छोटे बाल रखने होते हैं। साथ ही ड्रेस कोड भी तय होता है। यही नहीं खास किस्म का बैग रखने को भी कहा जाता है। ऐसा ही मैसेज सेकंड ईयर के छात्र ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था। इस मैसेज को एक छात्र ने अपने पेरेंट्स को भेज दिया और कुछ पेरेंट्स ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

दिल्ली की एंटी रैगिंग कमेटी हुई सक्रिय

इसके बाद ही दिल्ली की एंटी रैगिंग कमेटी सक्रिय हुई और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मेल कर इस मामले में कार्रवाई कर अवगत कराने को कहा। कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा को कॉलेज से निष्कासित करने के साथ उनके पेरेंट्स को भी बुलाया था। बताया जाता है कि एक छात्र के अलावा तीन और छात्रों के पेरेंट्स को बुलाकर समझाइश दी थी। इसके बाद कमेटी का शुक्रवार को दोबारा मेल आने पर कॉलेज प्रबंधन फिर सोमवार को बैठक करने जा रहा है। इस मामले में छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, स्टूडेंट्स के सिर मुंडवाए, जूनियर लड़कियों से की ये डिमांड, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो