scriptप्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता , खराब सड़को से रोजाना हो रही दुर्घटनाएँ , अब तक इतनो की गयी जान | public is bearing brunt of administration's negligence | Patrika News
रायपुर

प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता , खराब सड़को से रोजाना हो रही दुर्घटनाएँ , अब तक इतनो की गयी जान

Raipur Breaking News : पिछले तीन साल में इस चौक में बड़ी दुर्घटनाओं में 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

रायपुरMay 24, 2023 / 12:17 pm

चंदू निर्मलकर

प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता , खराब सड़को से रोजाना हो रही दुर्घटनाएँ , अब तक इतनो की गयी जान

प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता , खराब सड़को से रोजाना हो रही दुर्घटनाएँ , अब तक इतनो की गयी जान

Raipur Breaking News : टाटीबंध चौक का नाम आते ही जहन में सिर्फ धूल और डर बैठ जाता है। यह डर धूल से बीमार होने और सड़क हादसा होने का होता है। पिछले तीन साल में इस चौक में बड़ी दुर्घटनाओं में 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। (Raipur Breaking News) वहीं छोटी दुर्घटनाएं रोज की बात है। इसका बड़ा कारण बीच-बीच में सड़कें गायब हैं, जो धूल के गुबार पैदा करती है। वैसे तो इस दिक्कत को शासन-प्रशासन के अफसर आसानी से दूर कर सकते हैं, लेकिन प्रयास होता नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें

VIDEO : जिस गोठान का सीएम बघेल ने किया था शुभारंभ वहां पहुंचे अरुण साव, कहा- करोड़ों रुपए फूंक डाले, लेकिन…

रोजाना खतरों से जूझ रहे लोग

लापरवाही का आलम यह है कि जब आप आमानाका थाने की तरफ से गुजरेंगे तो दो जगह से सड़क गायब है। वैसे ही टाटीबंध चौक से मुड़कर दुर्ग की ओर जाएंगे, तो एक जगह आठ से दस फीट की सड़क ही नहीं है। (CG News Today) भारी वाहनों को यहां ब्रेक लगाना पड़ता है। गाड़ियों की गति धीमी होने से जाम भी लगता है। वैसी ही स्थिति दुर्ग से रायपुर आने की ओर है। यह भी सड़क के बीच का हिस्सा गायब है। गड्ढ़े हो गए हैं, जो कि दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। (CG News Update) टाटीबंध से भनपुरी वाली रोड की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां सड़क पर नियमित पानी नहीं डलता है। इससे सबसे ज्यादा धूल इसी क्षेत्र में होती है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : द्रोणिका का असर, आज-कल अधड़ की चेतावनी, २५ मई से नौतपा की होगी शुरुआत

जहां पानी, सिर्फ वहीं राहत
टाटीबंध चौक के चारों ओर टैंकर के जरिए सड़क पर पानी डाला जाता है। इससे जिस जगह पानी रहता है, सिर्फ वहीं राहत होती है। पानी वाला हिस्सा खत्म होते ही बड़ी गाड़ियां धूल का गुबार उड़ा देती हैं। इस सड़क पर कभी झाडू भी लगती दिखाई नहीं देती। (Raipur Breaking News) यदि झाडू लगे, तो बड़ी राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें

फूल चौक-तात्यापारा रोड : सबसे व्यस्ततम रोड के लिए 30 करोड़ की घोषणा, लेकिन अभी तक कोई अमल नहीं

बना दी सड़क की सीढ़ी
पिछले दिनों भारत माता स्कूल वाली सड़क का काम हुआ। सड़क के डामरीकरण की वजह से रास्ता भी वन वे कर दिया गया था। इसमें अफसरों की लापरवाही से सड़क की सीढ़ी बन गई है। यह स्थिति भारत माता स्कूल के पहले बनी हुई है। (Raipur News Update) यहां नई सड़क के अलावा दो सड़क भी दिखाई देती है। जो सड़क की सीढ़ी जैसे नजर आती है। यदि चार से पांच सड़क बढ़ा दी जाती, तो यह समस्या नहीं होती। इस पर किसी अफसर और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है। जबकि इस सड़क पर वीआईपी मूवमेंट भी होता रहता है।
यह भी पढ़ें

PRSU का 26वां दीक्षांत समारोह आज , मंच संचालन के साथ छात्रों ने सीखा डिग्री लेने का तरीका

खड़े होते हैं ऑटो और बस
टाटीबंध चौक पर रायपुर आने वाला रास्ता काफी सकरा हो जाता है। यह हमेशा जाम लगता है। यहीं पर किनारे में ऑटो खड़े रहते हैं। (CG Breaking News) यही यात्री बस भी रायपुर शहर की ओर जाने वाले यात्रियों को उतारते हैं। इस वजह से भी जाम लगता है। आए दिन छोटी दुर्घटनाएं होते रहती
कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
फ्लाईओवर के दायरे की खराब सड़क को दिखवाएंगे। फ्लाइओवर के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

ए. रामा मूर्ति, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, रायपुर

Hindi News / Raipur / प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता , खराब सड़को से रोजाना हो रही दुर्घटनाएँ , अब तक इतनो की गयी जान

ट्रेंडिंग वीडियो