बता दें कि 80 दिनों की छुट्टी मिलने के बाद भी कुछ कर्मचारी कह रहे ये दिल मांगे मोर… तो आइए जानते है यह छुट्टी कब और कैसे मिलेगी…
2025 में कुल 16 सार्वजनिक अवकाश
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2025 में कुल 16
सार्वजनिक अवकाश होंगे। हालांकि गणतंत्र दिवस, मोहर्रम, वैशाखी, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं, जिसके कारण इन त्योहारों के लिए अलग से अवकाश नहीं दिया जाएगा।
ये है छुट्टियों का सिलसिला
इनमें कर्मचारियों को मिलने वाले 52 शनिवार, 52 रविवार का अवकाश, 25 सामान्य अवकाश, 3 ऐच्छिक अवकाश, 52-52 शनिवार-रविवार, 13 सीएल, 30 अर्जित अवकाश शामिल हैं। अप्रैल में एक दिन का ऐच्छिक
अवकाश मिलाकर लगातार पांच दिन की छुट्टी है।
55 ऐच्छिक अवकाश में से 3 छुट्टी ही ले सकेंगे
इस बार
कर्मचारियों को 9 छुट्टी कम मिलेगी। रविवार पड़ने के कारण 3 सार्वजनिक और 6 ऐच्छिक अवकाश को सूची में शामिल नहीं किया गया है। वहीं 55 ऐच्छिक अवकाश में कर्मचारी केवल तीन दिन की छुट्टी ले सकते हैं।
अप्रैल में लगातार 5 दिन की छुट्टी
बात करें अप्रैल माह की तो इस महीने कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है। 5 दिन का वीकेंड अप्रैल में पड़ रहा है। 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती, 11 अप्रैल शुक्रवार को हाटकेश्वर जयंती, 12 अप्रैल शनिवार को धरती पूजा , 13 अप्रैल रविवार को ऐच्छिक अवकाश है। इसके साथ ही 14 सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती है। अप्रैल में 4 शनिवार और 4 रविवार पड़ रहे हैं। 18 अप्रैल को गुडफ्राइडे की छुट्टी है। लगातार 5 दिनों की
छुट्टी मिलने से सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के साथ सैर सपाटे के लिए जा सकते हैं।