scriptPublic Holiday 2024: ईद की छुट्टी पर बड़ा अपडेट! अब 17 सितंबर नहीं इस दिन मिलेगा अवकाश, सरकार ने लिया फैसला… | Public Holiday 2024: Eid holiday in schools on 16 September | Patrika News
रायपुर

Public Holiday 2024: ईद की छुट्टी पर बड़ा अपडेट! अब 17 सितंबर नहीं इस दिन मिलेगा अवकाश, सरकार ने लिया फैसला…

Public Holiday: 16 सितंबर को देशभर में ईद उल मिलाद पर्व मनाया जाएगा। वहीं इस दिन सार्वजनिक अवकाश को लेकर लोगों के मन में संदेश है। जिसे लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है..

रायपुरSep 15, 2024 / 05:30 pm

Khyati Parihar

Public Holiday 2024
Public Holiday 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तिथि में परिवर्तन किया है। पहले यह छुट्टी 17 सितंबर को घोषित की गई थी, जिसे अब 16 सितंबर को मनाया जाएगा। सरकार के आदेश के अनुसार, 16 सितंबर को सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।
सितंबर का महीना इस बार स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खासा खुशियों से बीत रहा है। इस महीने कई महत्वपूर्ण त्यौहार आने के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज के बाद अब ईद उल मिलाद जैसे कई त्यौहारों की वजह से छुट्टी रहेगी।बता दें कि अक्टूबर के महीने के कैलेंडर के अनुसार कई छुट्टियां (Public Holiday 2024) लगातार भी पड़ेंगी, जिससे परिवारों को छोटी यात्राएं करने और छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा।

Public Holiday 2024: यहां देखें जारी आदेश

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 2024 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं, जिसमें सार्वजनिक और सामान्य अवकाश की सूची में “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” के लिए 17 सितम्बर 2024, दिन-मंगलवार को अवकाश घोषित है। 17 सितंबर को घोषित (Public Holiday 2024) सार्वजनिक और सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए, 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करता है। वहीं 17 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेंगे। 
Public Holiday 2024

Public Holiday 2024: 16 सितंबर को अवकाश

ईद-ए-मिलाद मुसलमानों के लिए एक अनमोल त्यौहार है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाते हैं। इसे मुहम्मद का जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है। भारत में, यह एक गजटेड अवकाश है। दुनिया भर के मुसलमान इस त्यौहार को बहुत खुशी के साथ (Public Holiday 2024) मनाते हैं। 2024 में ईद-ए-मिलाद (मौलिद अल-नबी) 16 सितंबर को पड़ेगी। जिसके लिए सावर्जनिक अवकाश की घोषणा हो गई है।

सितंबर 2024 में रविवार की छुट्टी

22 सितंबर – चौथा रविवार
29 सितंबर – पांचवां रविवार

Public Holiday 2024: अक्टूबर में स्कूल में 64 दिनों की छुट्टी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर कुल 64 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। डीपीआई ने शिक्षा विभाग को 64 दिनों की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर अब राज्य सरकार विचार करेगी और निर्णय लेगी।
दशहरा अवकाश: 7 से 12 अक्टूबर तक (रविवार 6 और 13 अक्टूबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन)

दिवाली अवकाश: 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक (रविवार 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन)
शीतकालीन छुट्टियां: 23 से 28 दिसंबर तक (रविवार 22 और 29 दिसंबर को भी छुट्टी होगी, कुल 8 दिन)

ग्रीष्मकालीन अवकाश: 1 मई से 15 जून 2025 तक (46 दिन)

Public Holiday 2024

Public Holiday 2024: ड्राई डे क्या है?

बता दें कि ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)।

Hindi News/ Raipur / Public Holiday 2024: ईद की छुट्टी पर बड़ा अपडेट! अब 17 सितंबर नहीं इस दिन मिलेगा अवकाश, सरकार ने लिया फैसला…

ट्रेंडिंग वीडियो