scriptप्रधानमंत्री मोदी ने 70 लाख महिलाओं को दिए 655 करोड़ रुपए, महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त जारी | Prime Minister Modi gave 655 crore to 70 lakh women, mahatri vanndan | Patrika News
रायपुर

प्रधानमंत्री मोदी ने 70 लाख महिलाओं को दिए 655 करोड़ रुपए, महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त जारी

Mahtari Vandan Scheme : महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज जारी हो गई। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।

रायपुरMar 10, 2024 / 05:33 pm

Kanakdurga jha

pm_modi_vartual.jpg
Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज जारी हो गई। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। (mahtari vandan yojana) पीएम मोदी ने वर्चुअली 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की, (mahtari vandan scheme) बगैर परेशानी के अब हर महीने माताओं-बहनों के खाते में एक हजार रुपए आता रहेगा।

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री साय ने लिया बालविवाह रोकने का प्रण, कार्यक्रम में महिलाओं के साथ ली शपथ… देंखें तस्वीरें




pm modi Video Conference : पीएम बोले- में गारंटी देता हूं। जब माताएं-बहनें सशक्त होंगी। तब पूरा देश सशक्त होगा। हमारी प्राथमिकता माताओं-बहनों का कल्याण ने। (PM narendra modi) हमारी सरकार कल नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन भी देगी। (prime minister modi) इस कार्यक्रम में मुख्यम्नत्री विष्णु देव साय समेत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, राजेश मूणत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / प्रधानमंत्री मोदी ने 70 लाख महिलाओं को दिए 655 करोड़ रुपए, महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त जारी

ट्रेंडिंग वीडियो