scriptपुलिस ने हैलो जिंदगी अभियान के तहत की बड़ी कार्रवाई, शराब और गांजा बेचते 5 आरोपी को किया गिरफ्तार | Police screws: 5 arrested for selling liquor and ganja, Raipur crime | Patrika News
रायपुर

पुलिस ने हैलो जिंदगी अभियान के तहत की बड़ी कार्रवाई, शराब और गांजा बेचते 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

Raipur Crime News: नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे हैलो जिंदगी अभियान के तहत पुलिस ने जनजागरूकता के अलावा नशे के सौदागरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

रायपुरJul 18, 2023 / 05:31 pm

Khyati Parihar

Police screws: 5 arrested for selling liquor and ganja

नशा तस्कराें पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

CG Crime News: रायपुर। नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे हैलो जिंदगी अभियान के तहत पुलिस ने जनजागरूकता के अलावा नशे के सौदागरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अभियान के तहत सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा (CG Crime news) और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर देवारपारा में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से पुलिस ने नरेश चौहान को शराब बेचते हुए पकड़ा। उसके पास से 90 पौवा देसी शराब बरामद हुआ। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया।एक अन्य मामले में विधानसभा के लालपुर भाठापारा में भुनेश्वर सेन को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा गया। उसके पास से 52 पौवा देसी शराब बरामद हुआ।
दूसरे मामले में छपोरा के पांडेपारा से गुलाबचंद वर्मा के पास से 56 पौवा देसी शराब बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। तीसरा मामला खमतराई के जागृति नगर का है। गांजा बेचने की सूचना पर पुलिस ने तुला छुरा को पकड़ा। उसके कब्जे (Chhattisgarh hindi news) से 2 किलो गांजा बरामद हुआ। उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

शराब के नशे में टुन्न मास्टर लड़खड़ाते हुए पहुंचा था स्कूल, बच्चों के साथ किया उल्टी-सीधी बातें….शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

बस्तर से एमपी ले जा रहे था गांजा

CG Crime News: बस्तर से गांजा लेकर मध्यप्रदेश ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक बैकुंठपुर रीवा निवासी प्रदीप सेन कोंडागांव से 5 किलो 800 ग्राम गांजा लेकर रीवा ले जा रहा था। वह बस से रायपुर पहुंचा। इसके बाद ट्रेन में सवार होने जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया। उसके बैग से 5 किलो 800 ग्राम गांजा रखा था। पुलिस ने (Raipur crime news) गांजा जब्त करके आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Raipur / पुलिस ने हैलो जिंदगी अभियान के तहत की बड़ी कार्रवाई, शराब और गांजा बेचते 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो