पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर देवारपारा में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से पुलिस ने नरेश चौहान को शराब बेचते हुए पकड़ा। उसके पास से 90 पौवा देसी शराब बरामद हुआ। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया।एक अन्य मामले में विधानसभा के लालपुर भाठापारा में भुनेश्वर सेन को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा गया। उसके पास से 52 पौवा देसी शराब बरामद हुआ।
दूसरे मामले में छपोरा के पांडेपारा से गुलाबचंद वर्मा के पास से 56 पौवा देसी शराब बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। तीसरा मामला खमतराई के जागृति नगर का है। गांजा बेचने की सूचना पर पुलिस ने तुला छुरा को पकड़ा। उसके कब्जे (Chhattisgarh hindi news) से 2 किलो गांजा बरामद हुआ। उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
बस्तर से एमपी ले जा रहे था गांजा CG Crime News: बस्तर से गांजा लेकर मध्यप्रदेश ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक बैकुंठपुर रीवा निवासी प्रदीप सेन कोंडागांव से 5 किलो 800 ग्राम गांजा लेकर रीवा ले जा रहा था। वह बस से रायपुर पहुंचा। इसके बाद ट्रेन में सवार होने जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया। उसके बैग से 5 किलो 800 ग्राम गांजा रखा था। पुलिस ने (Raipur crime news) गांजा जब्त करके आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। उसे जेल भेज दिया गया।