इनका हुआ लोकार्पण – 4 लेन रायपुर-कोड़ेबोड़ खंड, लंबाई- 33 किमी, लागत- 988 करोड़ रुपए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 – 4 लेन बिलासपुर- पथरापाली खंड, लंबाई- 53 किमी, लागत- 1261 करोड़ रुपए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130
– कोरबा स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, क्षमता दैनिक- 17 हजार सिलेंडर, लागत 136 करोड़ रुपए। – रायपुर- टिटलागढ़ के अंतर्गत रायपुर-खरियार रोड लाइन का दोहरीकरण, लंबाई- 103 किमी, लागत – 750 करोड़ रुपए।
– दिल्ली राजहरा- रावघाट नई लाइन परियोजना के अंतर्गत केवटी- अंतागढ़ नई रेल लाइन, लंबाई- 17 किमी, लागत- 290 करोड़ । इनका हुआ शिलान्यास – रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन-झांकी- सरगी खंड, लंबाई 43 किमी, लागत- 1368 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी
– रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन सरगी- बासनवाही खंड, लंबाई- 57 किमी, लागत – 1471 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी – रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन बासनवाही- मारंगपुरी खंड, लंबाई 25 किमी, लागत- 1307 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी
इन कार्यों का किया शुभारंभ – आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरण एवं अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाए।