नकली नोट छापने के लिए लगाते थे ये देशी जुगाड़, ऐसे हुआ खुलासा
उनके इस अभियान से अब क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में जुडऩे लगे हैं। भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य पवन अग्रवाल का कहना है कि स्वस्छ भारत अभियान को गति देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी से प्रभावित होकर मैंने घर-घर जाकर थैला वितरित करने का संकल्प लिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे द्वारा वितरित किए जाने वाले थैले के उपयोग से एकल प्लास्टिक रूपी विष का उपयोग काफी हद तक कम होगा।अगर आप भी करते हैं कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट तो ध्यान में रखें ये बातें, वरना …
जिससे हमारा पर्यावरण दूषित होने से बचेगा। उनका कहना है कि मैं त्रेतायुग का श्रीराम तो नहीं बन सकता, जिन्होंने समुद्र पर रामसेतु का निर्माण किया। परंतु उस गिलहरी की तरह बनने का प्रयास अवश्य करुंगा जिसका उल्लेख आज भी श्रीरामचरितमानस में समुद्र पर रामसेतु निर्माण करने वालों में आता है। लोगों को निशुल्क थैला बांटने का विचार कैसे आने के सवाल पर उनका कहना है कि राजधानी रायपुर में जिधर देखो उधर प्लास्टिक का कचरा ही नजर आता है।स्कूली बच्चों के हित में सरकार की नई पहल, मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को जारी किया ये आदेश
ये प्लास्टिक अब राजधानी के पर्यावारण के साथ-साथ यहां के बांशिंदों के लिए नासूर बनता जा रहा है। ऐसे में मेरे मन ख्याल आया कि क्यों न लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश देने के साथ कपड़े का थैला बनवाकर लोगों को निशुल्क बांटा जाए। साथ ही लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया, ताकि लोग प्लास्टिक का उपयोग करना धीरे-धीरे बंद कर दें और अपनी राजधानी प्लास्टिक मुक्त हो जाए।