आयोजन में ओम हॉस्पिटल की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण और कोरियाग्राफर भावना ने जुंबा करवाकर सेहतमंद रहने का संदेश दिया। पर्यावरण प्रेमी संगठन ने कटीले पौधों की कटाई-छंटाई के साथ पौधरोपण के लिए गड्ढे भी तैयार किए। मुख्य अतिथि अमितेश भारद्वाज ने कहा कि पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत रहवासियों द्वारा नीम, अमरुद, गुलमोहर सहित कई प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाया गए। स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने बीपी, शुगर की जांच करवाई। उन्होंने पत्रिका समाचार पत्र समूह द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत हमराह, अमृतं जलम् जैसे कार्यक्रमों की सराहना की।
इनका रहा सहयोग CG News: ओम हॉस्पिटल के एमडी विनोद अग्रवाल (विक्की), डॉ कमलेश अग्रवाल, डीएसआईएफडी के डायरेक्टर राजेश जैन, ऋषभ बरलोटा, पर्यावरण प्रेमी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरडी दहिया, विद्याभूषण दुबे, आरआर वैष्णव, वेदव्यास मिश्रा, सुब्रत डे, संगीत डे, रागिनी अग्रवाल, प्रियंका भारद्वाज, भीमा सहारे, राजीव सुद, योगेन्द्र साहू, वासमी पटेल, संगीता साहू, रीतू वर्मा, तुषार वर्मा, हरीश जग्गी, दीप्ति बिसेन आदि उपस्थित थे।