scriptबच्चे की तरह करेंगे देखभाल, पौधों का भी मनाएंगे जन्मदिन, पौधारोपण कर ली शपथ | Plants will also celebrate birthday raipur Environment news | Patrika News
रायपुर

बच्चे की तरह करेंगे देखभाल, पौधों का भी मनाएंगे जन्मदिन, पौधारोपण कर ली शपथ

Raipur News: पत्रिका हरित प्रदेश अभियान का शुभारंभ रविवार सुबह राजधानी रायपुर के राजीव नगर स्थित बाल उद्यान से किया।

रायपुरJul 03, 2023 / 10:45 am

Khyati Parihar

Plants will also celebrate birthday

पौधारोपण कर ली शपथ

Chhattisgarh News: रायपुर। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान का शुभारंभ रविवार सुबह राजधानी रायपुर के राजीव नगर स्थित बाल उद्यान से किया। यहां रहवासियों ने पौधे रोपने के बाद शपथ ली कि पूरे वर्ष सभी पौधों की बच्चे की तरह देखभाल करेंगे। इसके अलावा हर साल पौधे का जन्मदिन भी मनाएंगे।
आयोजन में ओम हॉस्पिटल की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण और कोरियाग्राफर भावना ने जुंबा करवाकर सेहतमंद रहने का संदेश दिया। पर्यावरण प्रेमी संगठन ने कटीले पौधों की कटाई-छंटाई के साथ पौधरोपण के लिए गड्ढे भी तैयार किए। मुख्य अतिथि अमितेश भारद्वाज ने कहा कि पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत रहवासियों द्वारा नीम, अमरुद, गुलमोहर सहित कई प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाया गए। स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने बीपी, शुगर की जांच करवाई। उन्होंने पत्रिका समाचार पत्र समूह द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत हमराह, अमृतं जलम् जैसे कार्यक्रमों की सराहना की।
यह भी पढ़ें

Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा पर आज त्रियोग का संयोग, पूरा दिन बीतेगा पूजा में

इनका रहा सहयोग

CG News: ओम हॉस्पिटल के एमडी विनोद अग्रवाल (विक्की), डॉ कमलेश अग्रवाल, डीएसआईएफडी के डायरेक्टर राजेश जैन, ऋषभ बरलोटा, पर्यावरण प्रेमी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरडी दहिया, विद्याभूषण दुबे, आरआर वैष्णव, वेदव्यास मिश्रा, सुब्रत डे, संगीत डे, रागिनी अग्रवाल, प्रियंका भारद्वाज, भीमा सहारे, राजीव सुद, योगेन्द्र साहू, वासमी पटेल, संगीता साहू, रीतू वर्मा, तुषार वर्मा, हरीश जग्गी, दीप्ति बिसेन आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / बच्चे की तरह करेंगे देखभाल, पौधों का भी मनाएंगे जन्मदिन, पौधारोपण कर ली शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो