scriptघूमने जाने की बात कहकर दोस्त के साथ निकला था युवक, फिर.. आधी रात झाड़ियों में मिली लाश | Palari road accident, one man death | Patrika News
रायपुर

घूमने जाने की बात कहकर दोस्त के साथ निकला था युवक, फिर.. आधी रात झाड़ियों में मिली लाश

CG Road accident: रात्रि 9 बजे की घटना में एक गाय से टकराने से कार चालक की मौत हो गई। मृतक रोहांसी (सुंद्रावन) गांव का निवासी है। सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।

रायपुरFeb 10, 2024 / 06:46 pm

चंदू निर्मलकर

accident_palari.jpg
Raipur Road accident: पलारी अंचल में हादसे रुकने का नाम ले नही रहा है। अभी ताजा मामला में घोटियां गिधपुरी मार्ग में कौड़िया गांव के पास रात्रि 9 बजे की घटना में एक गाय से टकराने से कार चालक की मौत हो गई। मृतक रोहांसी (सुंद्रावन) गांव का निवासी है। सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक टंनकार साहू (23) पिता दयालु साहू निवासी रोहांसी (सुंद्रावन) का निवासी है। रोहांसी में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। गुरुवार को रात्रि दुकान बंद करने के बाद वह अपने पिता से पलारी घूमने जाने की बात कहकर दोस्त के साथ निकला था। उन्हें एक दूसरा दोस्त मिल गया, जो वटगन का रहने वाला है।
उसे छोड़ने कार से वह घोटिया गिदपुरी मार्ग होते हुए जा रहा था, तभी ग्राम कोडिया के पास एक गाय से टकरा गया और गाड़ी हवा में उछलकर करीब सड़क से 100 मीटर दूर जा गिरी। कार कई पलटी खाने के बाद सड़क से दूर जा गिरा। वहीं चालक टंनकार साहू गाड़ी से दूर जा गिरा और उसकी लाश झाड़ियों में जा गिरी।
देर रात तक युवक की तलाश की किया परिवार भीनहीं मिला युवक। वहीं घटना के बाद स्पॉर्ट में पहुंचे परिजन और गांव वाले युवक को देर रात तक ढूंढे पर युवक की कही पता नही चला तो 2 बजे रात को युवक की तलाश बंद कर दी। जब सुबह पुन: परिजन और ग्रामीण चालक को ढूंढने निकले तो युवक की लाश घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में फंसी हुई मिली। परिजन थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Hindi News / Raipur / घूमने जाने की बात कहकर दोस्त के साथ निकला था युवक, फिर.. आधी रात झाड़ियों में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो