छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला… अब लवर के सुसाइड करने से प्रेमिका पर नहीं लगेगा आरोप, अब ऐसे होगी कार्रवाई
बता दें कि राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित हाई व हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए अब तक स्टूडेंट संबंधित स्टडी सेंटर में फॉर्म भरते आ रहे थे। इसे राज्य ओपन स्कूल के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर किया जाता था। वहीं फीस बैंकों द्वारा पेमेंट गेटवे के जरिए जमा की जाती थी।
Train Update : रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! 48 रद्द ट्रेनें आज से लौटी पटरी पर… सफर से पहले देखें ये लिस्ट
इस बार स्टूडेंट www. sos. cg. nic. in वेबसाइट पर सीधे आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने छात्रों को अपनी पूर्ण जानकारी, फोटो व डिजिटल साइन अपलोड करना होगा। फिर फीस का भुगतान कर फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे। एक कॉपी अपने पास रखकर दूसरी कॉपी संबंधित स्टडी सेंटर में आवश्यक प्रपत्र के साथ जमा करना होगा।