-अभी तक मैने जो देखा तो यहां के बच्चे जो एक्टिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं या लोकल लेवल पर काम कर रहे हैं उनमें अवेयरनेस है ही नहीं। सही पूछा जाए तो अभी उन्हें एक्टिंग के बारे में पता ही नहीं हैं। स्टूडेंट्स केवल शौकिया तौर पर ही नजर आ रहे हैं।
– बदलाव करना बहुत ही जरूरी है। यहां पर वर्कशॉप करना जरूरी है, एेसा नहीं है कि यहां के लोगों में कला की कमी है। छत्तीसगढ़ से ही कई लोग एनएसडी जैसे संस्थानों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। मगर आज यहां नई जनरेशन जो फैशन वल्र्ड में कॅरियर बनाना चाहती है उन्हें गाइडेंस की जरूरत है।
-हां मैं श्रद्धा कपूर के साथ दाऊद इब्राहिम की बहन ‘हसीना पर्रिकर’ पर बन रही बॉयोपिक मूवी ‘हसीना’ में काम कर रहा हूं। इसमें मैं विलेन अमीरजादा पठान का किरदार निभा रहा हूं जिसमें उनके भाई बने दाऊद यानि सिद्धांत कपूर के साथ गैंगवार चलता है।
– मैं एनएसडी दिल्ली से ग्रेजुएट होने के बाद थिएटर में काम किया और डीडी-वन पर सीरियल किए। उसके बाद मैं मुम्बई चला गया और फेंच मूवी की। फिर सैम्पल फ्लाइट, क्रास वल्र्ड और कॉऊ ब्वाय जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
-मेरी तीन फिल्में आनी है जो अगले साल रिलीज होंगी। पहली फिल्म ‘प्रणाम’ जो राजीव खंडेलवाल और अतुल कुलकर्णी के साथ आएगी। दूसरी फिल्म रियल बेस्ड मूवी ‘कलावती’ कर रहा हूं जिसमें मैं लीड रोल में हूं। रागदेश अभी कंप्लीट की है जो रिलीज हो चुकी है।
-पहले एक्टिंग की बारीकियों को सीखें कि किस तरह चलना पड़ता है, किस तरह बोलना पड़ता है। उसके बाद ही मायानगरी में जाने का विचार बनाएं। जब तक आप अपने आपको सौ प्रतिशत सही न समझे तो मुम्बई जाने की न सोचे। फील्ड के प्रति सजग रहें।