यूट्यूब से सीखा ठगी करने का तरीका फिर मुद्रा योजना के नाम पर सैकड़ों को बनाया शिकार
ऐप के माध्यम से रसीद में दिया क्यूआर कोड स्कैन करने से गाड़ी की समस्त जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। ऐप से फिटनेस करने लिए गाड़ी का फोटो एम-वाहन ऐप से खींचना पड़ेगा। इससे फोटो के साथ गाड़ी का लोकेशन भी दिखाई देखा। इसे आरटीओ अधिकारी अपने दफ्तर से देख सकेंगे।बातों के मायाजाल में फंसाकर विधवा बहू के साथ ससुर ने की ऐसी हरकत, हैरान रह गए लोग
इस तरह होगा फिटनेस
फिटनेस की जांच करने के दौरान वाहन की फोटो एम-वाहन नामक ऐप से खिंचा जाएगा। एम-वाहन ऐप से फोटो खींचते ही फोटो खींचने वाले जगह का लोकेशन (जीओ टैगिंग) रिकार्ड हो जाएगा। साथ ही मैप में लोकेशन का कोऑर्डिनेट भी दिखाई देगा। साथ ही जांच केंद्र से 500 मीटर दूर होते ही यह ऐप काम करना बंद कर देगा। इससे फिटनेस जांच में फर्जीवाड़ा नहीं होगा।