यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया वैरिएंट एन-440 मिला, वायरस कितना घातक वैज्ञानिकों को पता नहीं शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिला के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे और महापौर एजाज ढेबर के साथ न्यू सर्किट हाउस में कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य शासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हालात पर समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों से फिर बढ़ी मुश्किलें, शादी के लिए होटल-गार्डन की कई बुकिंग रद्द बताया कि आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर बनाने 5 भवन अधिग्रहित कर लिए गए हैं। इनके जरिए ऑक्सीजयुक्त बेड की संख्या भी बढ़ेगी। जिले में 28 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गांव एवं ग्रामीणों की रिपोर्ट रखी। गौरतलब है कि रायपुर में रोजाना 1000 से अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं, 8500 से अधिक एक्टिव मरीज हैं और रोजाना 10 से अधिक लोगों की जान जा रही है।