बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित इस अधिवेशन में सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, अभियंता और अधिकारी शामिल है।
11 नवंबर तक चलेगा आयोजन
रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित इस अधिवेशन में सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, अभियंता और अधिकारी शामिल है। बता दें कि 8 नवम्बर शाम 4:30 बजे से शुरू यह अधिवेशन 11 नवम्बर तक जारी रहेगा।
नई गाइडलाइन्स और मैनुअल होंगे जारी
बता दें, इस 4 दिवसीय अधिवेशन में देशभर से सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा, और संबंधित विषयों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी भाग लेंगे। अधिवेशन के दौरान सड़क निर्माण तकनीक और सामग्री से संबंधित तीन नई गाइडलाइन्स और एक मैनुअल भी जारी किए जाएंगे, जो भारतीय सड़क निर्माण क्षेत्र में नवीनतम दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
सड़क कांग्रेस अधिवेशन के बारे में
अंग्रेजों के समय में वर्ष 1929 में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए जयकर कमेटी का गठन किया गया था। इसके सुझाव के अनुसार 1934 में भारतीय सड़क कांग्रेस की स्थापना हुई। उसके बाद से लगातार इस अधिवेशन को किया जा रहा है। कोरोना काल में सिर्फ अधिवेशन को नहीं किया गया। भारतीय सड़क कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरों को आधुनिक तकनीक से सड़क निर्माण के बारे में जानकारी देना है।