scriptकेंद्रीय मंत्री ने IRC के 83वें वार्षिक अधिवेशन का किया शुभारंभ, CM साय समेत देशभर के विशेषज्ञ शामिल | Nitin Gadkari CG Visit: Union Minister inaugurated the 83rd Annual Session of IRC | Patrika News
रायपुर

केंद्रीय मंत्री ने IRC के 83वें वार्षिक अधिवेशन का किया शुभारंभ, CM साय समेत देशभर के विशेषज्ञ शामिल

Nitin Gadkari CG Visit: छत्‍तीसगढ़ में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ हो गया है। यह अधिवेशन 11 नवम्बर तक जारी रहेगा।

रायपुरNov 08, 2024 / 07:48 pm

Khyati Parihar

Nitin Gadkari CG Visit
Nitin Gadkari CG Visit: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। वहीं साव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हैं।
बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित इस अधिवेशन में सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, अभियंता और अधिकारी शामिल है।

11 नवंबर तक चलेगा आयोजन

रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित इस अधिवेशन में सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, अभियंता और अधिकारी शामिल है। बता दें कि 8 नवम्बर शाम 4:30 बजे से शुरू यह अधिवेशन 11 नवम्बर तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

CG News: सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय, लोगों को दी ये बड़ी सौगात

नई गाइडलाइन्स और मैनुअल होंगे जारी

बता दें, इस 4 दिवसीय अधिवेशन में देशभर से सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा, और संबंधित विषयों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी भाग लेंगे। अधिवेशन के दौरान सड़क निर्माण तकनीक और सामग्री से संबंधित तीन नई गाइडलाइन्स और एक मैनुअल भी जारी किए जाएंगे, जो भारतीय सड़क निर्माण क्षेत्र में नवीनतम दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।

सड़क कांग्रेस अधिवेशन के बारे में

अंग्रेजों के समय में वर्ष 1929 में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए जयकर कमेटी का गठन किया गया था। इसके सुझाव के अनुसार 1934 में भारतीय सड़क कांग्रेस की स्थापना हुई। उसके बाद से लगातार इस अधिवेशन को किया जा रहा है। कोरोना काल में सिर्फ अधिवेशन को नहीं किया गया। भारतीय सड़क कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरों को आधुनिक तकनीक से सड़क निर्माण के बारे में जानकारी देना है।

Hindi News / Raipur / केंद्रीय मंत्री ने IRC के 83वें वार्षिक अधिवेशन का किया शुभारंभ, CM साय समेत देशभर के विशेषज्ञ शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो