यह भी पढ़ें :
नवजातों में बढ़ रही शुगर की बीमारी, एक लाख में 10 बच्चे चपेट में रेलवे साल में एक बार 1 अक्टूबर से ट्रेनों के परिचालन समय में थोड़ा बदलाव करता है। लेकिन पिछले कई महीनों से न तो पूरी ट्रेनें ब्लॉक की वजह से चल पा रही हैं और न ही रेलवे द्वारा निर्धारित समय पर चल रही है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब 4 से 5 घंटा विलंब से आना-जाना न करती हैं। ट्रेन कैंसिलेशन और समय पर नहीं चलने के कारण हजारों रेल यात्री हर दिन परेशान हो रहा है। ऐसे में नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेनें चलेंगी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। रेलवे चारों दिशाओं में पटरी और सेक्शन सुधार के साथ ही दूसरी, तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम कर रहा है। अफसरों के अनुसार रेल विकास के ये काम 2024 तक चलेगा। इसलिए कई बार ट्रेनें रद्द होंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 229 ट्रेनों की सूची नई रेलवे समय-सारणी के अनुसार जारी की गई है। अप एवं डाउन दोनों तरफ की ट्रेनों के समय में कुछ स्टेशनों में 1 अक्टूबर से बदलाव तो कई स्टेशनों में समय यथावत रखा है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा जैसे स्टेशनों में आने-जाने वाली ट्रेनों के समय में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।