scriptमरीजों के लिए अच्छी खबर… DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनेगी पांच मंजिला नई यूनिट, मिलेगी ये सुविधाएं | New five-storey unit to be built in DKS Super Specialty Hospital | Patrika News
रायपुर

मरीजों के लिए अच्छी खबर… DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनेगी पांच मंजिला नई यूनिट, मिलेगी ये सुविधाएं

DKS Hospital: डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग के लिए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। वर्तमान में 190 बेड होने के बावजूद मरीजों को परेशानी हो रही है। नई बिल्डिंग में करीब 300 के आसपास बेड रहेंगे।

रायपुरMar 10, 2024 / 03:44 pm

Shrishti Singh

raipur_9.jpg
Raipur news डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग के लिए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। वर्तमान में 190 बेड होने के बावजूद मरीजों को परेशानी हो रही है। नई बिल्डिंग में करीब 300 के आसपास बेड रहेंगे। इससे सड़क दुर्घटना में गंभीर हेड इंजुरी वाले मरीज समेत अचानक ब्रेन हेमरेज व ब्रेन स्ट्रोक वाले मरीजों की परेशानी कम होगी। नई बिल्डिंग 5 मंजिला रहेगी। इसमें 10 से 12 करोड़ खर्च होने की संभावना है। डीकेएस प्रबंधन ने यह योजना बना ली है। इसका प्रस्ताव शासन को जल्द भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें

बस्तर के 43 भाजपा नेताओं को मिली Y+ सुरक्षा, नक्सलियों ने 1 साल में 10 नेताओं को जान से मारा… इन्हें मिली है धमकी

डीकेएस के न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग में न केवल सभी 10 मेडिकल कॉलेजों के मरीज अपितु सभी जिला अस्पताल व पड़ोसी राज्यों के मरीज भर्ती होते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर समय 190 बेड फुल रहते हैं। कई बार आंबेडकर से रिफर होने वाले मरीजों को बेड खाली नहीें होने के कारण मना कर दिया जाता है। जब बेड खाली होता है, तब मरीज को भेजने को कहा जाता है। नई बिल्डिंग बनने से ये समस्या दूर होने की संभावना है। दरअसल राजधानी के अलावा आसपास व पूरे प्रदेश में सड़क दुर्घटना में रोजाना सैकड़ों लोग गंभीर होते हैं। कई मामलों में हेड इंजुरी के केस कॉमन हैं। सिर पर चोट या ब्रेन की बीमारी संबंधी मरीजों का इलाज दोनों विभागों में होता है। इसलिए दोनों विभागों के विस्तार की बात की जा रही है। ताकि आने वाले दिनों में विभाग को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरह भी किया जा सके।
सीधी भर्ती करने की भी सुविधा आंबेडकर से रिफर मरीज भी

डीकेएस में न्यूरो सर्जरी व बाकी बीमारियों के मरीजों को सीधे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पहले आंबेडकर स्थित ट्रामा सेंटर में पहले मरीजों को रखते थे। अब अगर बीमारी कंफर्म है तो मरीजों को सीधे डीकेएस ले जा सकते हैं। केजुअल्टी मेडिकल अफसरों की नियुक्ति भी की गई है। ताकि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भर्ती कर तत्काल इलाज किया जा सके।
न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग का विस्तार करने की योजना है। दोनों विभागों के लिए अलग बिल्डिंग बनने से इमरजेंसी व रूटीन में आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा। बेड की कमी भी नहीं होगी। –डॉ. क्षिप्रा शर्मा, अधीक्षक, डीकेएस अस्पताल
यह भी पढ़ें

6 लाख से अधिक लोंगों को मिलेगा विश्वकर्मा योजना का लाभ, खुद का बिजनेस करने सरकार देगी लाखों रूपए.. जल्द कराए पंजीयन

8 न्यूरो सर्जन की जंबो टीम

डीकेएस का न्यूरो सर्जरी विभाग प्रदेश का सबसे बड़ा सेटअप वाला विभाग है। यहां एचओडी डॉ. राजीव साहू समेत 8 न्यूरो सर्जन सेवाएं दे रहे हैं। यही नहीं दो एमसीएच की सीट है। यानी कुल 6 एमसीएच छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं, जो मरीजों के इलाज से लेकर सर्जरी में मदद करते हैं। वहीं न्यूरोलॉजी विभाग में एचओडी डॉ. अभिजीत कोहट समेत तीन न्यूरोलॉजी की टीम है। यह भी एक तरह से बड़ा सेटअप है। अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा का कहना है कि न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी विभाग बड़ा विभाग है। इसके बावजूद रोज दुर्घटना के केस आने के कारण बेड की समस्या हो जाती है। इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / मरीजों के लिए अच्छी खबर… DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनेगी पांच मंजिला नई यूनिट, मिलेगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो