scriptDiwali 2024: इस हॉस्पिटल में पटाखों से जले लोगों का होगा नि:शुल्क उपचार, दी गई विशेष सलाह… | Diwali 2024: People burnt by firecrackers will get free treatment | Patrika News
रायपुर

Diwali 2024: इस हॉस्पिटल में पटाखों से जले लोगों का होगा नि:शुल्क उपचार, दी गई विशेष सलाह…

Diwali 2024: दिवाली में पटाखों से दुर्घटना के ज्यादातर मामले देखने को मिलते हैं। कई लोग आगजनी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए ओम हॉस्पिटल नि:शुल्क उपचार करेगा।

रायपुरOct 31, 2024 / 10:25 am

Laxmi Vishwakarma

Diwali 2024
Diwali 2024: ओम हॉस्पिटल महादेव घाट रायपुर में दिवाली के पटाखों से जलने वाले मरीजों का प्राथमिक उपचार एवं परामर्श 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा। ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. कमलेश ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारा हॉस्पिटल यह सुविधा रायपुर की जनता को दे रहा है।

Diwali 2024: दिवाली में बच्चों का विशेष ध्यान दें

डॉक्टर ने आगे कहा कि ये हमारा सबसे बड़ा त्योहार है और हम रायपुर की समस्त जनता को दिवाली की बधाई देने के साथ अनुरोध करते हैं कि पटाखे जलाते वक्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें अकेला ना छोड़ें। पटाखों से पर्याप्त दूरी रखें।
यह भी पढ़ें

Diwali 2024: सेहत के साथ मिठास भरा स्वाद, इस दिवाली बनाएं ये हेल्दी मिठाई

Diwali 2024: पटाखे हाथ में रखकर फोड़ने की गलती ना करें व इधर-उधर ना फेकें। अगर पटाखे से कोई भी झुलस गया है तो तत्काल उस पर ठंडा पानी डालें और डॉक्टर की सलाह लें। हमारी टीम आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेगी।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

दिवाली में आगजनी से बचाने 24 घंटे तैनात रहेंगे फायर फाइटर

बाजार में ट्रैफिक तो आउटर में कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे। वहीं दूसरी पटाखों के आगजनी से बचाने 24 घंटे फायर फाइटर और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / Diwali 2024: इस हॉस्पिटल में पटाखों से जले लोगों का होगा नि:शुल्क उपचार, दी गई विशेष सलाह…

ट्रेंडिंग वीडियो