KhamarchhathPuja : बेटे की पीठ पर पड़ी ममता की थाप, बच्चों की लंबी उम्र के लिए माताओं ने रखा उपवास
रायपुर. संतान की दीर्घायु का पर्व खमरछठ मंगलवार को मनाया गया। इस मौके पर माताओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए दिनभर उपवास रखा। लाई, पसहर, महुआ, दूध-दही आदि का भोग लगाकर सगरी की पूजा की। इसमें 6 लोटा जल अर्पित किया। मोहल्लों-मंदिरों में मां हलषष्ठी की कथा पढ़ी और सुनी गई। माताओं की दिनभर की व्रत और पूजा शाम को तब जाकर पूरी हुई जब बेटे की पीठ पर ममता की थाप पड़ी।
साड़ी समेत सुहाग के दूसरी चीजें भी माता को समर्पित की गई। इसके बाद हलषष्ठी माता की 6 कथाएं पढ़ी और सुनाई गईं। इंद्रप्रस्थ फेस-2 बसंत विहार कॉलोनी: निर्जला व्रत रखा बसंत विहार कॉलोनी की महिलाओं ने मंगलवार को निर्जला व्रत रखकर पूजा की। इस दौरान सभी ने साथ मिलकर हलषष्ठी की छह कथाएं सुनीं। बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
कैलाशपुरी: दोपहर बाद जुटीं महिलाएं कैलाशपुरी विकास परिषद की महिलाओं ने भी खमरछठ पूजा की। सरिता मिश्रा ने व्रत का महत्व बताया। वहीं दीप्ति चंद्रा ने कथा वाचन किया। इस दौरान शीला गोस्वामी, स्नेहलता साहू, विनीता साहू, आयुषी शर्मा आदि मौजूद रहीं।
Hindi News / Raipur / KhamarchhathPuja : बेटे की पीठ पर पड़ी ममता की थाप, बच्चों की लंबी उम्र के लिए माताओं ने रखा उपवास