Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बादल… बना हुआ है यह सिस्टम
Rain Alert In CG: छत्तीसगढ़ में आज बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विबाहग ने कुल 13 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है।
Monsoon Update News: राजधानी समेत प्रदेश में गुरुवार को अच्छी बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन प्रदेश में बादल ज्यादा नहीं बरसे। राजधानी में तो हल्की बारिश हुई और ज्यादातर इलाकों में फुहारें ही पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में पिछले 24 घंटे में 1.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश नहीं होने से उमस वाली समस्या दूर नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 12 से 14 जुलाई तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार है। रायपुर में भी बारिश हो सकती है।
आज बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद, जशपुर और बलरामपुर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 12 से 14 जुलाई तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
बना हुआ है यह सिस्टम
राजधानी में उमस से लोग बेहाल है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। आसमान में बादल तो थे, लेकिन बरसे नहीं। इसलिए दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री पर पहुंच गया। दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने के कारण लोगों को उमस महसूस हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण अंदरूनी ओडिशा व आसपास बना हुआ है। इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 3.1 किमी है। एक अन्य सिस्टम कतरनी क्षेत्र का बना है। यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। इसके कारण प्रदेश में व्यापक बारिश नहीं हो रही है।
Monsoon Update News: पिछले 24 घंटे के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज में 91 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, सरगुजा जिले में 66 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह बीजापुर जिले में 50 मिलीमीटर, नारायणपुर में 30.3, बस्तर में 30.02, सूरजपुर में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
कुसमी में झमाझम बरसे, अंबिकापुर में तेज बारिश
Monsoon Update: पिछले 24 घंटे में कुसमी में 9 सेमी बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं अंबिकापुर में 7, कुटरू में 5, नारायणपुर, करपावंड में 3, छोटे डोंगर, अभनपुर, कुनकुरी, बास्तानार में एक सेमी पानी गिरा। कई स्थानों पर इससे कम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से खेती के कार्यों में तेजी तो आई है, लेकिन कई स्थानों पर पर्याप्त पानी नहीं गिरने के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है। इससे किसान हलाकान हो गए हैं।
Hindi News / Raipur / Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बादल… बना हुआ है यह सिस्टम