scriptModi ki guarantee Chhattisgarh : नई सरकार से छत्तीसगढ़ में आई खुशहाली ! 18 गरीबों को आवास, किसानों को मिलेगा बोनस… | Modi ki guarantee Chhattisgarh : bonus farmers cm announced | Patrika News
रायपुर

Modi ki guarantee Chhattisgarh : नई सरकार से छत्तीसगढ़ में आई खुशहाली ! 18 गरीबों को आवास, किसानों को मिलेगा बोनस…

CG Cabinet Meeting : बैठक के शुरू में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभागीय सचिवों का परिचय कराया। सीएम बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में ली।

रायपुरDec 15, 2023 / 11:33 am

Kanakdurga jha

cabinet_decision.jpg
CG Cabinet Meeting Decision : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में सिर्फ एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, जिसमें प्रदेश के 18 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के आवास देने का। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद थे।
बैठक के शुरू में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभागीय सचिवों का परिचय कराया। सीएम बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में ली। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम, सीएस अमिताभ जैन सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

CG Politics : बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी, कांग्रेस ने बृहस्पत और विनय को पार्टी से किया निष्कासित…



प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने पार्टी की घोषणाओं को पूरा करने को लेकर सरकारी खजाने के खाली होने के एक सवाल के जवाब में कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास के काम तेज गति से होंगे। बैठक में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीन परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने राज्य के 18 लाख 12 हजार 743 परिवारों के लिए आवास निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने और तत्काल मंजूरी देने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा, कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची में शेष पात्र परिवारों 6,99,439 और आवास प्लस सूची में पात्र परिवारों 8,19,999 को भी आवास के लिए मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट ने योजना के तहत चल रहे 2,46,215 घरों के निर्माण में तेजी लाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य में कुल 18,12,743 पात्र परिवारों के लिए 17,65,653 आवास और अन्य 47,090 आवासों के निर्माण के लिए त्वरित स्वीकृति दी जाएगी और निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि भी स्वीकृत की जाएगी।
यह भी पढ़ें

18 लाख आवास को मिली मंजूरी, CM साय बोले – हमारी सरकार ने PM का पहला वादा किया पूरा…



साय बोले- कांग्रेस ने राज्य को खोखला कर दिया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 18 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास देने का हमारा चुनावी वादा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पहला फ़ैसला आवास योजना का लेंगे। अब जल्द ही राज्य के ग़रीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। आने वाले पांच सालों में भाजपा की सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी।
राज्यगीत

साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह के पहले राज्यगीत न बजने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्यगीत पर सम्मान का भाव रखते हैं। कार्यक्रम राजभवन तय करता है उसके अनुसार चलना पड़ता है।
आदिवासी सीटों पर भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया

मुख्यमंत्री साय ने कहा, आदिवासी सीटों में भाजपा ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने आदिवासी समाज का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया। पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासी समाज के विकास के लिए अलग मंत्रालय का गठन किया।
मैं बीस साल सांसद रहा। आदिम जाति कल्याण मंत्रालय से हमने आदिवासियों के विकास के लिए खूब काम किया। आदिवासी समाज का विकास कोई कर सकता है तो भाजपा ही है। पिछले चुनाव में लोक लुभावन वादों से कांग्रेस में आदिवासी समाज का वोट ले लिया था लेकिन आदिवासी समाज ने अपने आपको ठगा महसूस किया था।
किसानों को सुशासन दिवस पर देंगे बोनस

मुख्यमंत्री साय ने कहा, चुनावी घोषणा पत्र के ज़रिए हमारी पार्टी ने दो साल का बोनस देने का आश्वासन दिया था। आने वाली 25 तारीख़ को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानी सुशासन दिवस के दिन बकाया बोनस देंगे।
प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद

सीएम साय ने कहा, प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहेंगे कि राज्य की सत्ता भाजपा को सौंपी। हमें आशीर्वाद देने पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और सीएम पहुंचे थे।

Hindi News / Raipur / Modi ki guarantee Chhattisgarh : नई सरकार से छत्तीसगढ़ में आई खुशहाली ! 18 गरीबों को आवास, किसानों को मिलेगा बोनस…

ट्रेंडिंग वीडियो