CG Politics : बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी, कांग्रेस ने बृहस्पत और विनय को पार्टी से किया निष्कासित…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने पार्टी की घोषणाओं को पूरा करने को लेकर सरकारी खजाने के खाली होने के एक सवाल के जवाब में कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास के काम तेज गति से होंगे। बैठक में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीन परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने राज्य के 18 लाख 12 हजार 743 परिवारों के लिए आवास निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने और तत्काल मंजूरी देने का निर्णय लिया है।
18 लाख आवास को मिली मंजूरी, CM साय बोले – हमारी सरकार ने PM का पहला वादा किया पूरा…
साय बोले- कांग्रेस ने राज्य को खोखला कर दिया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 18 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास देने का हमारा चुनावी वादा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पहला फ़ैसला आवास योजना का लेंगे। अब जल्द ही राज्य के ग़रीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। आने वाले पांच सालों में भाजपा की सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी।
साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह के पहले राज्यगीत न बजने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्यगीत पर सम्मान का भाव रखते हैं। कार्यक्रम राजभवन तय करता है उसके अनुसार चलना पड़ता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, चुनावी घोषणा पत्र के ज़रिए हमारी पार्टी ने दो साल का बोनस देने का आश्वासन दिया था। आने वाली 25 तारीख़ को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानी सुशासन दिवस के दिन बकाया बोनस देंगे।