scriptरेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, चारों और धुआं-धुआं…. यात्रियों में मच गई खलबली | massive fire broke out in railway station smoke all around panic among passengers | Patrika News
रायपुर

रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, चारों और धुआं-धुआं…. यात्रियों में मच गई खलबली

Fire In Raipur Railway Station: प्रतीक्षालय में धुआं भर जाने के कारण कांच तोड़ना पड़ा, तब जाकर स्टेशन में रखे फायर फाइटर के तीन सिलेंडर के उपयोग से आग पर काबू पाया गया।

रायपुरMay 06, 2024 / 03:13 pm

Kanakdurga jha

massive fire in raipur railway station
Massive Fire In Raipur Railway Station: जिस सप्ताह रेलवे अग्नि सुरक्षा सप्ताह मना रहा है, उसी बीच स्टेशन के वातानुकूलित प्रतीक्षालय में आग धधकने से रविवार को यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस घटना से पूरा कक्ष धुएं से भर जाने पर कांच तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह घटना रात 8.40 बजे उस समय हुई, जब कई यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म एक के फर्स्ट क्लास श्रेणी के वातानुकूलित प्रतीक्षालय में थे। उसी दौरान प्रतीक्षालय के शौचालय के ठीक सामने एसी में तेज आवाज हुई और पूरा कक्ष धुएं से भर गया। ऐसी स्थिति में यात्री अपना-अपना सामान लेकर बाहर भागे।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मुझे शराब ऑफर किया, 5-6 लोग नशे में धुत होकर मेरे कमरे.. – बोली राधिका खेड़ा

massive fire in raipur railway station
आग लगने की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत, आरपीएफ और स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे। प्रतीक्षालय में धुआं भर जाने के कारण कांच तोड़ना पड़ा, तब जाकर स्टेशन में रखे फायर फाइटर के तीन सिलेंडर के उपयोग से आग पर काबू पाया गया। जीआरपी थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगाने का अंदेशा है। आग बुझाने में करीब 35 से 40 मिनट लगे, जब तक एक एसी पूरी तरह से जल गई।

Hindi News / Raipur / रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, चारों और धुआं-धुआं…. यात्रियों में मच गई खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो