CG News: संचालक भू-अभिलेख को बनाया नोडल विभाग
CG News: जानकारी के अनुसार, प्रदेशस्तर पर नक्शा प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालक, भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ को नोडल विभाग बनाया गया है। इसमें अंबिकापुर, धमतरी, जगदलपुर की संपत्ति कर, समेकित कर, डिमांड रजिस्ट्रर तैयार किया जाएगा। निकाय की वार्ड बाउंड्री और निकाय की बाउंड्री के साथ निकाय के क्षेत्रफल की जानकारी संबंधित निकायों से मांगी गई है। यह है योजना का उद्देश्य
भूमि पर वास्तविक समय की जानकारी में सुधार
भूमि संसाधनों का उचित उपयोग
भू स्वामियों और लेनदारों को लाभ
नीति और योजना में सहायता करना
भूमि विवादों को कम करना
धोखाधड़ी वाले लेनदेन की जांच
राजस्व-पंजीकरण कार्यालयों में भौतिक दौरे की आवश्यकता को समाप्त करना
विभिन्न संगठनों-एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करना