scriptबदलने वाला है छत्तीसगढ़ के इन 3 शहरों का नक्शा, इस प्रोजेक्ट के तहत ट्रायल शुरू | map of these 3 cities of Chhattisgarh is going to change | Patrika News
रायपुर

बदलने वाला है छत्तीसगढ़ के इन 3 शहरों का नक्शा, इस प्रोजेक्ट के तहत ट्रायल शुरू

CG News: केंद्र सरकार के नक्शा पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के 100 शहरों में काम होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के तीन शहर शामिल है। इस योजना का ट्रायल भी शुरू हो गया है..

रायपुरDec 08, 2024 / 04:09 pm

चंदू निर्मलकर

CG Map news
CG News: केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण यानी नक्शा पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस पायटल प्रोजेक्ट में देशभर के 100 शहरों को शामिल किया गया है। इसमें प्रदेश के तीन शहर अंबिकापुर, धमतरी और जगदलपुर शामिल हैं। नक्शा प्रोजेक्ट केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा भूमि संसाधन ने संयुक्त रूप शुरू किया है। इसमें देश के नगरीय क्षेत्रों में भूमि संसाधन की जानकारी को अपडेट किया जाएगा। फिलहाल इस योजना का ट्रायल शुरू किया गया है। इनमें लैंड रेकॉर्ड अपडेट करने की कार्यवाही की जाएगी।

CG News: संचालक भू-अभिलेख को बनाया नोडल विभाग

CG News: जानकारी के अनुसार, प्रदेशस्तर पर नक्शा प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालक, भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ को नोडल विभाग बनाया गया है। इसमें अंबिकापुर, धमतरी, जगदलपुर की संपत्ति कर, समेकित कर, डिमांड रजिस्ट्रर तैयार किया जाएगा। निकाय की वार्ड बाउंड्री और निकाय की बाउंड्री के साथ निकाय के क्षेत्रफल की जानकारी संबंधित निकायों से मांगी गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: CEO ने 10 पंचायत सचिवों को थमाया नोटिस, सामने आई ये बड़ी वजह…

यह है योजना का उद्देश्य

भूमि पर वास्तविक समय की जानकारी में सुधार

भूमि संसाधनों का उचित उपयोग

भू स्वामियों और लेनदारों को लाभ

नीति और योजना में सहायता करना

भूमि विवादों को कम करना
धोखाधड़ी वाले लेनदेन की जांच

राजस्व-पंजीकरण कार्यालयों में भौतिक दौरे की आवश्यकता को समाप्त करना

विभिन्न संगठनों-एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करना

Hindi News / Raipur / बदलने वाला है छत्तीसगढ़ के इन 3 शहरों का नक्शा, इस प्रोजेक्ट के तहत ट्रायल शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो