प्रदेश में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, दुर्ग में एक की मौत, इधर एक भी बूस्टर डोज नहीं
अब केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी के लिए 31 मार्च तक का समय कर दिया है। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी अनिवार्य की। 31 मार्च तक बढ़ने से उपभोक्ताओं के साथ गैस एजेंसी के संचालकों ने भी राहत की सांस ली। खाद्य नियंत्रक केसी थारवानी ने बताया कि सिर्फ उज्ज्वला हितग्राहियों को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। खुद भी ऑयल कंपनी की वेबसाइट में जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
मंत्री 4 दिन रायपुर और 3 दिन विधानसभा क्षेत्र में रहकर करेंगे काम, BJP हाईकमान ने जारी किया फरमान
जिले में 35 गैस एजेंसियां
जिले में 35 गैस एजेंसियां हैं, जहां सुबह से ही ई-केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। लाइन में घंटों इंतजार करने के बाद जब लोगों का नंबर आ रहा है तो उन्हें सर्वर डाउन होने की जानकारी मिल रही है। इससे मायूस लोग बिना ई-केवाईसी कराए ही घर लौट रहे हैं। मायूस और गुस्साए उपभोक्ता कई बार एजेंसी के संचालकों से वाद-विवाद करने लग जाते हैं। उनका आरोप रहता है कि एजेंसी वाले ई-केवाईसी करने के बजाय जनता को घुमा रहे हैं।