इसमें बताया गया था कि शराब घोटाले के प्रकरण में अनिल टुटेजा को पेश किया जाना है। ईडी कोर्ट ने यूपी एसटीएफ के आवेदन पर अनिल टुटेजा को प्रोडक्शन वारंट पर ले जाने की अनुमति दी। जुलाई 2023 में नकली होलोग्राम मामले में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर ने नोएडा के कासना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। 3 मई को यूपी एसटीएफ ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया था। इस दौरान मिले इनपुट के आधार पर अनवर और अरुणपति को प्रकरण की जांच करने के लिए अपने साथ लेकर गई है।
शराब घोटाले की जांच करने 3 दिन की रिमांड पर लिया
ईओडब्ल्यू ने प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के छत्तीसगढ़ के प्रमुख दिलीप पांडे और इस सिंडीकेट में शामिल अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी से पूछताछ करने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। इसकी अवधि पूरी होने पर उक्त सभी को 18 जुलाई को विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में पेश किया जाएगा। सोमवार को उक्त सभी लोगों को ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान उपसंचालक अभियोजन मिथलेश वर्मा ने बताया कि शराब घोटाले में सभी की भूमिका की जांच करने विस्तृत पूछताछ करने की जरूरत है। साथ ही उनकी निशानदेही पर शराब घोटाले से संबंधित दस्तावेजी साक्क्ष्य बरामद किया जाना है।