न्यायिक रिमांड की अवधि शनिवार को समाप्त होने के बाद सभी को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया जाना था। (raipur news today) लेकिन, अनवर ढेबर, नितेश और त्रिलोक सिंह के अस्पताल में भर्ती होने के कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। केवल एपी त्रिपाठी द्वारा कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराई गई। इस दौरान ईडी के अधिवक्ता ने न्यायाधीश को बताया शराब घोटाले की जांच चल रही है। इसलिए सभी की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 10 दिन के लिए रिमांड को बढ़ा दिया। (chhattisgarh news) वहीं शराब कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन और नितेश पुरोहित के जमानत आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया। बचाव पक्ष की ओर से उनका आवेदन पेश किया गया था।
इसमें बताया गया था कि ईडी को उनके पक्षकार के घर से तलाशी में कोई भी आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले थे। जमानत दिए जाने पर वह जांच में सहयोग करेंगे। (chhattisgarh news) ईडी के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि त्रिलोक और नितेश की शराब घोटाले में संलिप्त होने के इनपुट मिले हैं। (cg news in hindi) जमानत दिए जाने पर वह साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं।