scriptLiquor Prices Increased: मदिरा प्रेमियों को फिर झटका! साल में दूसरी बार बढ़ी विदेशी शराब की कीमतें, जानें अपडेट… | Liquor Prices Increased: Prices of foreign liquor hiked | Patrika News
रायपुर

Liquor Prices Increased: मदिरा प्रेमियों को फिर झटका! साल में दूसरी बार बढ़ी विदेशी शराब की कीमतें, जानें अपडेट…

Liquor Prices Increased: प्रदेश में शराब प्रेमियों को एक बार फिर जोर का झटका लगा है। दरअसल आबकारी विभाग ने एक साल के भीतर दूसरी बार विदेशी शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

रायपुरSep 06, 2024 / 01:02 pm

Laxmi Vishwakarma

Liquor Price
Liquor Prices Increased: राज्य सरकार ने इस साल दूसरी बार विदेशी शराब की कीमतों में वृद्धि की है। इसमें 5 से 20 फीसदी तक शराब महंगी हुई है। शराब प्रेमियों के लिए राहत की बात यह है कि सभी शराबों की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। इसमें कुछ ही ब्रांड ऐसे हैं, जिनकी कीमतें बढ़ी है। यही स्थिति बीयर को लेकर भी है। कुछ ब्रांड के बीयर 40 रुपए तक महंगे हुए हैं। यह रेट 1 सितम्बर से लागू हो गया है।

Liquor Prices Increased: 40 रुपए तक की हुई वृद्धि

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सबसे अधिक कीमत जम्मू डिलक्स में हुई है। इसमें एक बोतल के पीछे 160 रुपए बढ़ाया गया है। इंडिया नम्बर 1 रेयर में 40 रुपए बढ़ाए गए हैं। (Liquor Prices Increased) ओल्ड मंक की कीमत में भी 40 रुपए तक की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें

Liquor Shop Closed: छत्तीसगढ़ में इस तारीख को बंद रहेंगी शराब दुकानें, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

Liquor Prices Increased: यह वृद्धि एक बोतल में हुई है। जानकारी के मुताबिक व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स जैस ब्रांड की कीमतें भी बढ़ी है। (Liquor Prices Increased) वहीं मैजिक मूवेंट, 8पीएम, ऑपटर डार्क, मैकडानल नंबर 1 और रायल ग्रीन जैसे ब्रांड में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

सट्टा और शराब घोटाले में संलिप्त शातिरों पर शिकंजा जल्द

प्रदेश में महादेव सट्टा और शराब घोटाले से जुड़े लोगों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। ईडी और ईओडब्ल्यू के अधिका​रियों ने दर्जनभर लोगों की सूची तैयार कर ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

सरकारी शराब दुकान में घुसा पानी…

छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से डोड़की नदी उफान पर है। वहीं भारी बारिश के चलते सरकारी शराब दुकान में नदी का पानी का घुस गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

Hindi News / Raipur / Liquor Prices Increased: मदिरा प्रेमियों को फिर झटका! साल में दूसरी बार बढ़ी विदेशी शराब की कीमतें, जानें अपडेट…

ट्रेंडिंग वीडियो