रायपुर

CG Road Accident: राजधानी में देर रात हादसा, डिवाइडर से टकराई कार एक ही परिवार के तीन लोग…

CG Road Accident: पुलिस ने बताया कि बारिश के दौरान सड़क पर ट्रैफिक कम था इसलिए शायद कार की रफ्तार ज्यादा रही हो। पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी सौंप दी है।

रायपुरSep 10, 2024 / 02:35 pm

Love Sonkar

CG Road Accident: रायपुर में सोमवार रात करीब 12.30 बजे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार ओडिशा निवासी एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला शामिल है। गोलबाजार पुलिस ने बताया कि सीजी 04 पीआर 1110 नंबर की कार रात 12.30 बजे के आसपास फूल चौक की ओर से तेजी से आई और तात्यापारा चौक से पहले डिवाइडर से टकरा गई।
CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर! ट्रक और कार की टक्कर में 2 की मौत, कई लोग घायल

कुसुम ताई दाबके स्कूल के सामने का डिवाइडर काफी खतरनाक है। कई बार अंधेरा होने या सामने से आ रहे किसी वाहन की हेडलाइट तेज होने पर इस तरह के हादसे का खतरा बना रहता है।कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद वह पलटी और काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। हादसे के वक्त हल्की बारिश भी हो रही थी।
कार में ओडिशा के बलांगीर निवासी तरूण माखीजा 25 वर्ष, नीलेश कुमार 21 वर्ष और मनीषा 50 वर्ष सवार थे। तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस को पता चला कि यह परिवार किसी काम से ओडिशा गया था और लौटने के बाद रायपुर में अपने परिचित से मिलने अशोकनगर गुढ़ियारी की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही गोलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 के जवानों ने घायलों को मेकाहारा पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बारिश के दौरान सड़क पर ट्रैफिक कम था इसलिए शायद कार की रफ्तार ज्यादा रही हो। पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी सौंप दी है।

Hindi News / Raipur / CG Road Accident: राजधानी में देर रात हादसा, डिवाइडर से टकराई कार एक ही परिवार के तीन लोग…

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.