Kyrgyzstan Violence: गृहमंत्री विजय शर्मा ने लगाया फोन
बातचीत के दौरान एक छात्र ने खुद को रायपुर का बताया है। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छात्रों से किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल संपर्क करने को कहा। साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। शर्मा ने छात्रों से उनके परिवारजनों का भी फोन नंबर मांगा और अपना नंबर उन्हें भी देने के लिए कहा, ताकि उनसे भी संपर्क बनाए रखते हुए आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा सके। Kyrgyzstan Student Attack: डिप्टी सीएम ने छात्रों की मांगी सूची
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से किर्गिस्तान में मेडिकल व अन्य विषयों की पढ़ाई करने गए सभी बच्चे फिलहाल सुरक्षित हैं। एक यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि से भी बात हुई है। उनसे अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे सभी बच्चों की सूची पता कर देने को कहा। इसके अलावा वहां के एम्बेंसी से भी बातचीत हो रही है। आवश्यकतानुसार सभी बच्चों की मदद की जाएगी।