scriptआखिर बॉस कौन….किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट | kidnappers are rented in sidhart kidnap case in raipur | Patrika News
रायपुर

आखिर बॉस कौन….किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट

Crime News : डीडी नगर इलाके में कारोबारी सिद्धार्थ आशटकर का अपहरण करने वाले युवक भाड़े के हैं।

रायपुरJun 05, 2023 / 11:03 am

चंदू निर्मलकर

आखिर बॉस कौन....किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट

आखिर बॉस कौन….किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट

Raipur Crime News : डीडी नगर इलाके में कारोबारी सिद्धार्थ आशटकर का अपहरण करने वाले युवक भाड़े के हैं। उन्हें किसी दूसरे ने युवक का अपहरण करने भेजा था। अपहरण करने वालों का पीछा करते हुए पुलिस मध्यप्रदेश पहुंची, लेकिन आरोपी नहीं मिले। आरोपियों ने अपहरण में जिस कार का इस्तेमाल किया था, उसका नंबर प्लेट गलत है। (CG Crime News) आरोपियों ने दूसरे का नंबर प्लेट लगाया था।
यह भी पढ़ें

सड़क किनारे मिली युवक की लाश, गया था शादी समारोह में शामिल होने

रिंग रोड नंबर-1 होते हुए भागे

सिद्धार्थ को आरोपियों ने मारते-पीटते हुए कार में बैठाया। इसके बाद उस पर पिस्टल टिका दिया। इस कारण वह घबरा गया था। वह शोर नहीं मचा पाया। अपहरण के बाद रायपुरा ओवरब्रिज से होते हुए रिंग रोड नंबर-1 होते हुए तेलीबांधा ओवरब्रिज तक पहुंचे। (Crime News Update) वहां ब्रिज के सर्विस लेन से ऊपर चढ़े और निमोरा की ओर निकल गए।
यह भी पढ़ें

लापता न्यूज एंकर के शव तक पहुंची पुलिस, सड़क के नीचे से खुदाई शुरू

सीटू का नेता है पिता

बताया जाता है कि सिद्धार्थ के पिता एनटीपीसी कोरबा में कर्मचारी हैं और सीटू के नेता है। इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी थी। (CG Crime Update) पुलिस को आशंका है कि पूरे मामले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बदमाशों को हायर करके युवक का अपहरण कराया है।

Hindi News / Raipur / आखिर बॉस कौन….किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो