रायपुर

Kawasi Lakhma Arrested: पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल, कहा- मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं..

Kawasi Lakhma Arrested: ईडी की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद आज विशेष अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें 4 फरवरी तक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है..

रायपुरJan 21, 2025 / 03:55 pm

चंदू निर्मलकर

Kawasi Lakhma Arrested: शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया है। ईडी की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद आज विशेष अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें 4 फरवरी तक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें न्यापालिका पर पूरा भरोसा है।

Kawasi Lakhma Arrested: ईडी के मुताबिक 2019 से 2022 तक लाइसेंसी शराब दुकानों पर डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती थी। इसके चलते छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। उस दौरान शराब को स्कैनिंग से बचाने के लिए नकली होलोग्राम भी लगाया जाता था। इस होलोग्राम बनाने के लिए नोएडा में प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को टेंडर दिया गया था। जबकि वह कंपनी होलोग्राम बनाने की पात्र नहीं थी। इसके बाद भी नियमों में संशोधन करके यह टेंडर उसी कंपनी को दिया गया था।
यह भी पढ़ें

Kawasi Lakhma Arrested: कवासी लखमा की गिरफ्तारी राजनीतिक षडयंत्र, तलाशी में कागज मिला न पैसा

ED का आरोप है कि पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे। लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी।वही शराब नीति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई। वही ED का दावा है कि लखमा को आबकारी विभाग में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

Hindi News / Raipur / Kawasi Lakhma Arrested: पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल, कहा- मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.