scriptजन्माष्टमी महोत्सव: गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रायपुर का नाम दर्ज, भक्तों ने 108 राधाकृष्ण का किया अभिषेक | Janmashtami Festival: 108 Radhakrishna Abhishek made world record | Patrika News
रायपुर

जन्माष्टमी महोत्सव: गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रायपुर का नाम दर्ज, भक्तों ने 108 राधाकृष्ण का किया अभिषेक

Janmashtami Festival 2023: अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ, इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र रायपुर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज कराया।

रायपुरSep 11, 2023 / 11:56 am

Khyati Parihar

Janmashtami Festival

जन्माष्टमी महोत्सव

Janmashtami Festival 2023 :रायपुर। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ, इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र रायपुर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज कराया। जन्माष्टमी महोत्सव के तहत रविवार को तमाल कृष्ण दास प्रभुजी के निर्देशन पर इस्कॉन प्रीचिंग केंद्र सुंदर नगर की ओर से 108 राधाकृष्ण अभिषेक महोत्सव मनाया गया।
वीआईपी रोड के निरंजन लाल धर्मशाला में सिद्धार्थ स्वामी महाराज के सानिध्य में लड्डू गोपाल का पंचामृत, गंगाजल, 108 कुंडों के जल, 11 प्रकार की औषधि, पांच प्रकार के फलों का रस, दूध, दही, घी, शहद, इत्र से अभिषेक विधि-विधान से संपन्न किया।
यह भी पढ़ें

कोरबा में हादसा! यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दर्जनभर यात्री हुए घायल

Janmashtami Festival: 501 प्रकार के भोग लगाए और 108 दीपों से महाआरती की। भव्य महोत्सव में कीर्तन में भक्तों के नृत्य के साथ समापन हुआ। इस मौके पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड के चेयरमैन डॉ. मनीष विश्नोई ने निरीक्षण के बाद छत्तीसगढ़ इस्कॉन यूथ के डायरेक्टर तमाल कृष्ण दास को वर्ल्ड रेकॉर्ड शील्ड मेडल तथा बैच दिया।
कार्यक्रम में वेद व्यास दास, भक्त वत्सल दास, दयानिधि दास, संकीर्तन चैतन्य दास, रोहित कृष्ण दास, कृष्णसखी राधिका देवीदासी, अनिता देवीदासी, रिचा देवदासी एवं सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला ने बुजुर्ग को इस तरह फंसाया….जानकर रह जाएंगे दंग

Hindi News / Raipur / जन्माष्टमी महोत्सव: गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रायपुर का नाम दर्ज, भक्तों ने 108 राधाकृष्ण का किया अभिषेक

ट्रेंडिंग वीडियो