scriptछत्तीसगढ़ में IT का छापा, जमीन और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों में दी दबिश | IT raid in Chhattisgarh, Action is going on in businessmen's premises | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में IT का छापा, जमीन और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों में दी दबिश

IT Raid in Chhattisgarh: टीम यहां रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में रियल इस्टेट कारोबारी के (IT Raid in Raipur ) यहां छापामार कार्रवाई कर रही है। खबरों की माने तो पिछली सरकार में सत्ता के क़रीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के निवेश संबंधी कड़ी जुड़ने के बाद आयकर की टीम ने यह कार्रवाई की है…

रायपुरMar 21, 2024 / 02:58 pm

चंदू निर्मलकर

it_raid.jpg
IT Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जमीन कारोबार और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। (IT Raid in Raipur) टीम यहां रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में रियल इस्टेट कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई कर रही है। खबरों की माने तो पिछली सरकार में सत्ता के क़रीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के निवेश संबंधी कड़ी जुड़ने के बाद आयकर की टीम ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का होगा खात्मा! चुनाव से पहले जवानों का सर्चिंग अभियान तेज, एसपी ने कही ये बड़ी बात

आईटी विभाग की छापामार कार्रवाई में 17 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। जिसमें केंद्रीय टीम और भोपाल जोनल यूनिट की टीम शामिल है। क़रीबन छह घंटे से रेड कार्रवाई अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पुराने हिसाब और लेन-देन की जानकारी को बरामद किए है। इधर राजनादगांव से खबर है कि जमीन दलाल के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के अफसर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में IT का छापा, जमीन और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों में दी दबिश

ट्रेंडिंग वीडियो