चूंकि एलएचबी कोचों में साधारण कोचों की अपेक्षा अधिक बर्थ रहते है इसलिए इन गाडिय़ों मं एक स्लीपर कोच कम रहते है । जिन यात्रियों ने इन गाडियों में आरक्षण कराया है उनकी आरक्षण सीटों को दूसरे कोचों में अलोट किये जाने की सम्भावना है । इसकी सूचना यात्रियों को चार्ट बनते समय उनके द्वारा आरक्षण कराते समय दिए गए मोबाईल नंबर पर उपलब्ध कराई जा रही है ।
चार्ट बनने के बाद यात्रीगण भारतीय रेलवे की पीएनआर इंक्वारी के माध्यम से भी अपना रिअलोटमेंट बर्थ जान सकते है। साथ ही ट्रेन में उपस्थित टीटीई के एवं स्टेशन पर टीसी कार्यालय में भी इसकी जानकारी उपलब्ध रहती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह बुकिंग कराते समय सही मोबाईल नम्बर दें ताकि उन्हे परिवर्तित बर्थ का एसएमएस भेजा जा सके। उनके पास प्राप्त मैसेज के आधार पर अपने परिवर्तित सीट पर बैठकर अपनी यात्रा का आनंद लें।
एलएचबी कोच के प्रकार एवं तिथि का विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दुर्ग से 14 जनवरी से कानपुर से 15 जनवरी 20 से दुर्ग -नवतनवा-दुर्ग वाया. बनारस एक्सप्रेस