सारनाथ एक्सप्रेस ऐसे समय में कैंसिल होगी, जब प्रयागराज में आस्था का मेला लगता है। अधिकांश लोग गंगा स्नान करने जाते हैं और इसी ट्रेन से वापस आते हैं, लेकिन उत्तर पूर्व रेलवे (Indian Railway) ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में कोहरा छाने का अनुमान लगाते हुए ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-
दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस के रद्द होने की तारीखों को जारी किया गया है। ताकि यात्री इस ट्रेन में रिजर्वेशन न कराएंगे।
Sarnath Express Cancelled: छपरा से इन तारीखों में नहीं चलेगी
- – दिसंबर माह में 2, 4, 7, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर को।
– जनवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी को।
– फरवरी माह में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।
– इसी तरह दुर्ग रेलवे स्टेशन से दिसम्बर माह में 3, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर को।
– जनवरी माह में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी, 2025 को।
– फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।
Sarnath Express Cancelled: गया-एलटीटी के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल यात्रियों को
दिवाली के समय एक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से मिलने जा रही है। यह सुपरफास्ट ट्रेन गया से 22358 नंबर से प्रत्येक बुधवार को एलटीटी के लिए रवाना होगी और एलटीटी से 22357 नंबर से प्रत्येक शुक्रवार को 25 अक्टूबर से गयाधाम के लिए चलेगी। मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर चलने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन में एसी फर्स्ट-01, 02 एसी/ ढ्ढढ्ढ-2, एसी/ ढ्ढढ्ढढ्ढ-3, स्लीपर-9, सेकंड सीटिंग कोच- 6 तथा एसएलआर-2 सहित 22 कोच के साथ चलेगी।
फुट ओवरब्रिज व हर प्लेटफार्म पर हेल्प नंबर चस्पा कराने की मांग
रेलवे खान पान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में संचालित टी स्टालों एवं फूड स्टालों सहित रेलवे स्टेशन के सभी प्रवेश गेट पर यात्री सुरक्षा एवं स्टेशन की सुरक्षा के लिए पुलिस थाने का फोन नंबर व थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर चस्पा करने की मांग की गई थी। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद रेलवे पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि विगत तीन सितंबर को रेल पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा की स्थिति से अवगत कराया था। कल्याण संघ के अध्यक्ष ऋषि उइके का कहना है कि आम
रेल यात्रियों को किसी प्रकार की घटना होने पर काफी दिक्कत होती है।
साथ ही रात में जो वेंडर स्टालों में काम करते हैं वह भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि रेलवे स्टेशन रायपुर में रात-दिन लोगों का आना जाना लगा रहता है। यदि पुलिस सहायता नंबर चस्पा होगा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जा सकती है। लेकिन इस मामले को रेलवे पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।