Indian Railway: छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, रायगढ़ में बनेंगे 2 नए रेलवे स्टेशन, डबल रेल लाइन को मंजूरी
Indian railway: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। रेल मंत्रालय ने प्रदेश में दो नए रेलवे स्टेशन और ओडिशा के लिए डबल रेल लाइन को मंजूरी मिली है…
Indian Railway: मंत्रिमंडलीय समिति ने रेल मंत्रालय के तीन प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्टों की कुल अनुमानित लागत लगभग 6,456 करोड़ रुपये है। इन प्रोजेक्टों से देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ा जाएगा। ये तीनों प्रोजेक्ट 4 राज्यों के 7 जिलों में फैले हैं जिनमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट से भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) नेटवर्क में लगभग 300 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। इन प्रोजेक्टों के तहत 14 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।
इससे दो आकांक्षी जिलों (नुआपाड़ा और पूर्वी सिंहभूम) सहित कई क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। परियोजनाओं से लगभग 11 लाख लोगों को रेल संपर्क मिलेगा। ये रूट कोयला, लौह अयस्क, स्टील, सीमेंट जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ओडिशा के सरदेगा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ भालुमुड़ा तक 37 किलोमीटर नई डबल रेल लाइन बनाने पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
Indian Railway: इसकी लागत 1 हजार 360 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह रेल लाइन रायगढ़ के भालुमुड़ा तक 21 किमी रेल लाइन कवर होगी। छत्तीसगढ़ में थांगरघाट, धौरभांठा दो नए स्टेशन होंगे। रायगढ़ में इसके लिए 125.89 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहण करने की जरूरत होगी। वहीं इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 3 का समय लगेगा।
छत्तीसगढ़ को 9 एफएम चैनल
मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ तीसरे बैच की ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन शहरों और कस्बों में एफएम खुलेंगे, जो निजी एफएम प्रसारण से अछूते रहे हैं। इससे वोकल फॉर लोकल मुहिम को बल मिलेगा और नए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान में 19, एमपी में 20 और छत्तीसगढ़ में तीन शहरों में निजी एफएम खुलेंगे।
सरदेगा-भालुमुड़ा (37 किलोमीटर) नई डबल लाइन परियोजना से लाभ
इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आदिवासी आबादी है । इन सीमावर्ती जिलों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध में अत्यंत प्रगाढ़ता हैं । इस रेल लाइन के निर्माण से आस-पास के गांवों के निवासियों को फायदा होगा ।
वर्तमान में सरदेगा से भालुमुड़ा के बीच कोई बस सेवा नहीं है, और यहाँ के निवासी 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों पर निर्भर हैं ।
रोजगार सृजन: 25 लाख मानव दिवस ।
कार्बन उत्सर्जन की बचत – 84 करोड़ किलोग्राम कार्बन डायआक्साइड जो 3.4 करोड़ पेड़ों के बराबर है, की बचत होगी ।
स्टेशन: छत्तीसगढ़ में मौजूदा भालुमुड़ा और दो नए स्टेशन (थांगरघाट, धौरभांठा)